नई दिल्ली। राकांपा प्रमुख शरद पवार के मंदिर निर्माण वाले बयान पर भाजपा नेता उमा भारती ने पटलवार करते हुए कहा है कि उनका यह बयान 'रामद्रोही' है। यह बयान प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ नहीं बल्कि राम के खिलाफ है।
दरअसल, राकांपा प्रमुख ने राम मंदिर निर्माण के भूमिपूजन को लेकर मोदी सरकार और भाजपा पर तंज किया था। उमा भारती ने पवार के बयान पर कहा कि यह बयान मोदीजी के खिलाफ नहीं, राम के खिलाफ है।
शनिवार को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने अयोध्या में राम मंदिर की आधारशिला रखने के लिए अगले महीने की दो तारीखों का सुझाव दिया था। इसके बाद शरद पवार की यह टिप्पणी आई थी। शरद पवार ने कहा था कि किस समय कौन सी बात को महत्व देना है, इसके बारे सभी को हमेशा विचार करना चाहिए।
हमारे लिए प्राथमिकता यह है कि कोरोना से प्रभावित लोगों को कैसे ठीक करना है। कुछ लोगों को ऐसा लगता है कि मंदिर बनेगा उसी दिन कोरोना जाएगा, इसलिए शायद उन्होंने यह कार्यक्रम रखा होगा। वैसे इसके बारे में मुझे मालूम नहीं, हमारे लिए फिलहाल कोरोना वायरस सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है।
दिग्विजय ने किया पवार का समर्थन : कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने शरद पवार के बयान का समर्थन किया। उन्होंने बयान पर ट्वीट करते हुए लिखा कि आपने सही फरमाया, पवार साहब, मैं सहमत हूं। काश मोदी-शाह आपके कहने पर चलते, तो देश के ये हालात नहीं होते।