Loksabha election candidate : मध्यप्रदेश लोकसभा चुनावों के लिए सीटों को ऐलान कर दिया गया है। शनिवार को पहली सूची जारी की गई है। बता दें कि बीजेपी की पहली लिस्ट में 195 उम्मीदवारों के नाम जारी किए गए हैं। पीएम नरेंद्र मोदी सहित 34 केंद्रीय मंत्री भी चुनाव लड़ेंगे। दो पूर्व सीएम। 28 महिलाएं। 50 से कम उम्र के 47 उम्मीदवार। एससी-27, एसटी-18, ओबीसी-57
पांच सीटें होल्ड पर : मध्यप्रदेश में धार, इंदौर, उज्जैन, बालाघाट और छिंदवाडा सीटों को होल्ड पर रखा गया है।
-लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर भाजपा द्वारा पहली उम्मीदवार सूची की घोषणा पर मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि मध्य प्रदेश के 29 में से 24 प्रत्याशी आज घोषित हुए हैं, वो 24 की 24 सीटें तो हम जीतेंगे ही... 29 की 29 सीटें जीतकर ऐतिहासिक जीत हासिल करेंगे।
मध्यप्रदेश में कौन लड़ेगा चुनाव: मध्यप्रदेश में भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए अपनी पहली सूची में जिन नामों की घोषणा की है, उनमें ये नेता लोकसभा चुनाव के उम्मीदवार हैं।
मप्र की 29 में से 24 सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवार घोषित-
-
मुरैना- शिवमंगल सिंह तोमर
-
भिंड एससी- संध्या राय
-
ग्वालियर- भारत सिंह कुशवाहा
-
गुना- ज्योतिरादित्य सिंधिया
-
सागर- श्रीमता लता वानखेड़े
-
टीकमगढ़ एससी- वीरेंद्र खटीक
-
दमोह- राहुल लोधी
-
खजुराहो- वीडी शर्मा
-
सतना- गणेश सिंह
-
रीवा- जनार्दन मिश्र
-
सीधी- डॉ. राजेश मिश्रा
-
शहड़ोल- हिमाद्री सिंह
-
जबलपुर- आशीष दुबे
-
मंडला एसटी- फग्गन सिंह कुलस्ते
-
होशंगबादा- दर्शन सिंह चौधरी
-
विदिशा- शिवराज सिंह चौहान
-
भोपाल- आलोक शर्मा
-
राजगढ़- रोडमल नागर
-
देवास एससी- महेंद्र सिंह सोलंकी
-
मंदसौर- सुधीर गुप्ता
-
रतलाम-झाबुआ- अनिता नागर सिंह चौहान
-
खरगोन- गजेंद्र पटेल
-
खंडवा- ज्ञानेशवर पाटिल
-
बैतूल- दुर्गादास उइके
(धार, इंदौर, उज्जैन, बालाघाट और छिंदवाड़ा होल्ड)
-
Edited by navin rangiyal