Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इंडिया गेट का नाम भारत माता द्वार किया जाए, जानिए किसने लिखा PM मोदी को पत्र

हमें फॉलो करें इंडिया गेट का नाम भारत माता द्वार किया जाए, जानिए किसने लिखा PM मोदी को पत्र

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , सोमवार, 6 जनवरी 2025 (20:11 IST)
India Gate Delhi News : भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर इंडिया गेट का नाम बदलकर ‘भारत माता द्वार’ करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा, इंडिया गेट का नाम बदलकर भारत माता द्वार करना ही हजारों देशभक्तों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी, जिन्होंने सर्वोच्च बलिदान दिया और जिनके नाम इस पर अंकित हैं। सिद्दीकी ने अपने पत्र में दावा किया कि मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने ‘मुगल आक्रमणकारियों’ और ‘ब्रिटिश लुटेरों’ द्वारा दिए गए घावों को भरने का काम किया है।
उन्होंने कहा, इंडिया गेट का नाम बदलकर भारत माता द्वार करना ही हजारों देशभक्तों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी, जिन्होंने सर्वोच्च बलिदान दिया और जिनके नाम इस पर अंकित हैं। सिद्दीकी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने औरंगजेब के नाम वाले एक मार्ग का नाम बदलकर एपीजे कलाम आजाद रोड कर दिया और इंडिया गेट स्थित किंग जॉर्ज पंचम की प्रतिमा की जगह सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा लगा दी।
उन्होंने कहा कि राजपथ का नाम भारतीय संस्कृति से जोड़कर कर्तव्य पथ कर दिया गया, ठीक इसी तरह इंडिया गेट को ‘भारत माता द्वार’ नाम दिया जा सकता है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

lockdown की दहशत में दुनिया, Covid के बाद 50 साल पुराने HMPV वायरस से निपटने के लिए भारत कितना तैयार