Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अरुण जेटली को 'झूठा' बोलकर फंसे राहुल गांधी

Advertiesment
हमें फॉलो करें अरुण जेटली को 'झूठा' बोलकर फंसे राहुल गांधी
नई दिल्ली , शुक्रवार, 29 दिसंबर 2017 (14:28 IST)
नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र में मोदी सरकार को घेरने में सफल रही कांग्रेस अब भाजपा के निशाने पर है। राहुल गांधी द्वारा वित्त मंत्री को लेकर किए गए ट्वीट के बाद अब भाजपा राज्यसभा में राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लेकर आई है।
 
यह प्रस्ताव गुरुवार को भूपेंद्र यादव ने सदन में यह प्रस्ताव रखा था जिस पर सभापति आज विचार कर सकते हैं। अपने प्रस्ताव में यादव ने कहा है कि राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में Jaitley को Jetlie लिखकर उनका मजाक उड़ाया है। उन्होंने कहा कि यह मर्यादा के खिलाफ है।
 
उल्लेखनीय है कि वित्त मंत्री अरुण जेटली ने प्रधानमंत्री मोदी के मनमोहन सिंह पर दिए बयान को लेकर सरकार की तरफ से सफाई दी थी। इसके बाद राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा था कि 'मिस्टर जेट लाई, हमें यह बताने के लिए धन्यवाद की पीएम जो कहते हैं उसका मतलब वो नहीं होता।'
 
webdunia
राहुल के इस बयान को लेकर यादव ने विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव दिया है। बता दें कि राहुल गांधी लोकसभा सांसद है और प्रस्ताव राज्यसभा में लाया गया है और इसके चलते सभापति को इस पर विचार करना होगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जिग्नेश का हमला, किसकी जेब में जाता है शराब का पैसा...