Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

BJP के सांसद बोले- अमर है PM मोदी की दाढ़ी, एक बार दाढ़ी फटकारते हैं तो झड़ते हैं 50 लाख पीएम आवास

Advertiesment
हमें फॉलो करें BJP के सांसद बोले- अमर है PM मोदी की दाढ़ी, एक बार दाढ़ी फटकारते हैं तो झड़ते हैं 50 लाख पीएम आवास
, गुरुवार, 25 नवंबर 2021 (11:09 IST)
नेता और मंत्री अपने कामों से ज्यादा बेतुके बयानों से चर्चाओं में रहते हैं। जनता के बीच ये ऐसा बोल देते हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है और जनता इन पर खूब ठहाके लगाती है। ऐसा ही एक बयान रीवा के भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा ने दे डाला। उनका यह बयान 3 नवंबर का है, जो अब वायरल हो रहा है जिसमें लोग भी उनकी बात पर जमकर ठहाके लगाते दिखाई दे रहे हैं।
 
रीवा संसदीय सीट से भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दाढ़ी अमर है। उनकी दाढी से पीएम आवास झड़ते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री एक बार अपनी दाढ़ी को फटकारते हैं तो 50 लाख घर निकलते हैं। दोबारा दाढ़ी फटकारते हैं तो 1 करोड़ घर निकलते हैं।
 
उन्होंने लोगों से कहा है कि जब तक वे मोदी की दाढ़ी का ध्यान रखेंगे, तब तक उनके घर बनते रहेंगे। इससे पहले मिश्राजी का रीवा के खजुहा गांव में एक स्कूल के शौचालय की सफाई करते हुए वीडियो वायरल हुआ था। इसमें वे टॉयलेट से मिट्टी निकालते हुए दिखाई दे रहे थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दुनिया का चौथा सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा जेवर, एकसाथ 178 विमान भर सकेंगे उड़ान