Statement of BJP MP Pragya Singh regarding Bhopal Lok Sabha seat : भारतीय जनता पार्टी की नेता और भोपाल लोकसभा सीट से सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने सोमवार को आरोप लगाया कि वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में टिकट कटने के बाद की गई उनकी टिप्पणी को मीडिया ने तोड़-मरोड़कर पेश किया। उन्होंने इस मुद्दे पर किसी भी सवाल का जवाब देने से इनकार कर दिया।
ठाकुर ने कहा, हम जो भी बोलते हैं, आप लोग उसे तोड़-मरोड़कर दिखाते हैं। मुझे ऐसी बातें पसंद नहीं हैं, न पहले और न आज। आज के बाद मैं मीडिया से बात नहीं करूंगी क्योंकि आप लोग अपना टेलीविजन रेटिंग प्वाइंट (टीआरपी) बढ़ाने के लिए मुझे पिछले पांच सालों (सांसद बनने के बाद) से बदनाम कर रहे हैं।
हिंदुत्व की समर्थक कार्यकर्ता उन मीडियाकर्मियों से बात कर रही थीं जो मीडिया के एक वर्ग में आई उन खबरों पर प्रतिक्रिया लेने के लिए उनके आवास पर गए थे कि उन्हें भोपाल से भाजपा का टिकट नहीं दिया गया क्योंकि हो सकता है कि उनकी ओर से अतीत में की गई कुछ विवादास्पद टिप्पणियों की वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नाराज हों।
मुझे बदनाम करके आप कुछ हासिल नहीं कर पाएंगे : ठाकुर ने स्पष्टीकरण देने से इनकार कर दिया और मीडिया से भाजपा द्वारा दो मार्च को मध्य प्रदेश की भोपाल सीट से दोबारा टिकट नहीं दिए जाने के बाद फेसबुक पर पोस्ट किए गए उनके वीडियो का संदर्भ लेने को कहा। लोकसभा सदस्य ने कहा, मैंने मूल वीडियो फेसबुक पर पोस्ट किया है। वह मूल वीडियो है। मुझे बदनाम करके आप कुछ हासिल नहीं कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि आज से वह बात नहीं करेंगी और जो कुछ भी बताना चाहती हैं, उसके लिए अपने खुद के मीडिया का इस्तेमाल करेंगी।
कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह को 3.64 लाख से अधिक वोटों से हराया था : वीडियो में टिकट नहीं मिलने की बात पर ठाकुर यह कहते हुए सुनाई दे रही हैं कि पार्टी सर्वोच्च है। पिछले लोकसभा चुनाव में ठाकुर ने अपने पहले संसदीय चुनाव में कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह को 3.64 लाख से अधिक वोटों के अंतर से हराया था। भाजपा ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए 195 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है, जिसमें पार्टी ने शहर के पूर्व महापौर आलोक शर्मा को भोपाल सीट से टिकट दिया है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour