नई दिल्ली। कांग्रेस ने भाजपा पर केरल में एक गर्भवती जंगली हथिनी की पटाखों से भरा अनानास खिलाने से हुई मौत की घटना को सांप्रदायिक रंग देने का प्रयास करने का आरोप लगाया और कहा कि इसके लिए उसे बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए।
पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने यह दावा भी किया कि भाजपा के कई नेता, मंत्री और समर्थक केरल के पालक्कड़ जिले में हुई इस घटना को मलप्पुरम जिले की घटना के तौर पर प्रचारित-प्रसारित कर रहे हैं।
उन्होंने एक बयान में कहा कि भाजपा को केरल में एक गर्भवती हथिनी को मारे जाने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना को सांप्रदायिक रंग देने के लिए बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए।
वेणुगोपाल के मुताबिक केरल के पालक्कड़ जिले में हथिनी का मारा जाना एक दुर्भाग्यपूर्ण और बर्बर घटना है। इसकी देश और दुनिया में निंदा हुई है।
उन्होंने दावा किया कि भाजपा की वरिष्ठ नेता मेनका गांधी और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर इस घटना के बारे में जानबूझकर गलत जानकारी फैला रहे हैं। यह घटना पालक्कड़ जिले की है, लेकिन मंत्री और दक्षिणपंथी ट्रोल इसे मलप्पुरम जिले की घटना बता रहे हैं। वे सांप्रदायिक दुर्भावना से गलत सूचना फैला रहे हैं।
गौरतलब है कि पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इस घटना पर संज्ञान लेते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति में पटाखे खिलाना और हत्या करना शामिल नहीं है।
उन्होंने ट्वीट किया कि केंद्र सरकार ने मलप्पुरम में एक हथिनी की हत्या पर गंभीर संज्ञान लिया है। हम इस घटना की उचित जांच करने और दोषियों को पकड़ने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। पटाखे खिलाना और हत्या करना भारतीय संस्कृति में शामिल नहीं हैं।
दोषियों को फांसी देने की मांग : गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन ने केरल में एक मादा हथिनी की पटाखों भरा अनानास खिलाए जाने से हुई मौत को निर्मम हत्या करार देते हुए इस वारदात के दोषी को फांसी देने की मांग की।
रवि किशन ने कहा कि यह उस निर्दोष जानवर की निर्मम हत्या है, जो अपने गुनहगार के बारे में कुछ बता भी नहीं सकता था।
उन्होंने कहा कि यह अमानवीय, बर्बरतापूर्ण और घिनौनी हरकत है। कोई किसी जानवर के साथ ऐसा कैसे कर सकता है।
मैं केरल सरकार से मांग करता हूं कि वह दोषी को गिरफ्तार करके फांसी पर लटकाए। किशन ने कहा कि उन्होंने केरल में अपनी दो फिल्मों की शूटिंग की है और इस दौरान मिले अनुभवों के चलते उन्हें हाथियों से विशेष प्रेम है। (भाषा)