Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कौन बनेगा यूपी का मुख्यमंत्री, किसे मिलेगी उत्तराखंड की कमान, फैसला आज...

Advertiesment
हमें फॉलो करें कौन बनेगा यूपी का मुख्यमंत्री, किसे मिलेगी उत्तराखंड की कमान, फैसला आज...
नई दिल्ली , रविवार, 12 मार्च 2017 (11:47 IST)
नई दिल्ली। भाजपा संसदीय बोर्ड की रविवार शाम यहां बैठक होगी जिसमें उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड तथा 2 अन्य राज्यों के लिए पार्टी विधायक दल के नेताओं का चयन किया जाएगा।
 
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि संसदीय बोर्ड की बैठक में यह फैसला किया जाएगा कि उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में विधायक दल का नेतृत्व कौन करेगा?
 
उन्होंने मुख्यमंत्री पद को लेकर लग रही अटकलों के बारे में पूछे जाने पर कहा कि योग्यतम व्यक्ति मुख्यमंत्री बनेगा तथा शाम 6 बजे पार्टी मुख्यालय में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत किया जाएगा। उन्होंने विधानसभा चुनावों में भाजपा की जीत को मोदी सरकार की विकास योजनाओं का परिणाम बताया और कहा कि मोदी आजादी के बाद सबसे बड़े नेता बनकर उभरे हैं।
 
शाह ने कहा कि भाजपा ने मणिपुर में भी अपना प्रभाव क्षेत्र बढ़ाया है, जहां कुछ साल पहले पार्टी की खास उपस्थिति नहीं थी। उन्होंने मणिपुर और गोवा में भी पार्टी की सरकार बनाने का आश्वासन दिया है। 
 
गौरतलब है कि मणिपुर में कांग्रेस तथा भाजपा दोनों दल स्पष्ट बहुमत पाने में सफल नहीं हो पाई हैं। कांग्रेस 28 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है लेकिन बहुमत से 3 अंक पीछे है, वहीं भाजपा को 21 सीटें मिली हैं। इसके अलावा नगा पीपुल्स फ्रंट को 4 सीटें, लोक जनशक्ति पार्टी को 1, नेशनल पीपुल्स पार्टी को 4, तृणमूल कांग्रेस को 1 तथा निर्दलीय उम्मीदवार को 1 सीट मिली है।
 
वहीं 40 सदस्यीय गोवा विधानसभा में कांग्रेस को 17 सीटें मिली हैं, जो बहुमत से मात्र 4 अंक दूर हैं जबकि भाजपा को 13 मिली है, जो बहुमत से काफी दूर है। (वार्ता)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दयाशंकर की भाजपा में वापसी, मायावती को गाली देने पर पार्टी ने किया था किनारा...