Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अर्णब गोस्वामी पर हमले की BJP नेताओं ने की निंदा, कांग्रेस पर साधा निशाना

Advertiesment
हमें फॉलो करें अर्णब गोस्वामी पर हमले की BJP नेताओं ने की निंदा, कांग्रेस पर साधा निशाना
, गुरुवार, 23 अप्रैल 2020 (20:00 IST)
नई दिल्ली। भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित पार्टी के कई नेताओं ने गुरुवार को वरिष्ठ पत्रकार अर्णब गोस्वामी पर कथित हमले की निंदा की और इस घटना को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा।
 
नड्डा ने ट्वीट किया कि अर्णब गोस्वामी को कांग्रेस के कई मुख्यमंत्रियों द्वारा सार्वजनिक रूप से धमकी दिए जाने के बाद उन पर हमला होना हैरान करने वाला है।

अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को लेकर एक पत्रकार पर सरेआम हमला होते देख दु:ख होता है। कांग्रेस ने यह दिखा दिया है कि यह वही पार्टी है, जिसने देश में आपातकाल लगाया था और अभिव्यक्ति की आजादी को कुचलने की अपनी परंपरा को उसने जारी रखा है।
webdunia
पुलिस ने बताया कि मुंबई में गुरुवार तड़के मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों ने गोस्वामी की कार पर कथित तौर पर हमला किया और उनकी कार का शीशा तोड़ने की कोशिश की जब वे अपनी पत्नी के साथ अपने घर जा रहे थे। दोनों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
 
भाजपा के वरिष्ठ नेता और कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने घटना में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
 
उन्होंने ट्वीट किया कि वरिष्ठ पत्रकार अर्णब गोस्वामी और उनकी पत्नी पर हुए हिंसक हमले की कड़ी निंदा करता हूं। राज्य की पुलिस को हमलावरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए। विपक्षी दल की ओर से इस पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई।
 
भाजपा के वरिष्ठ नेता और सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी इस घटना की निंदा की। उन्होंने कहा कि किसी भी पत्रकार पर हमला निंदनीय है, यह लोकतंत्र के खिलाफ है। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई करने की मांग की है। कई अन्य भाजपा नेताओं ने भी इस घटना की निंदा की और कांग्रेस को निशाने पर लिया।
 
इस संबंध में पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना गणपतराव कदम मार्ग पर उस समय हुई जब गोस्वामी लोअर परेल में बॉम्बे डाइंग कॉम्प्लेक्स स्थित एक स्टूडियो से लौट रहे थे।
 
अधिकारी ने बताया कि हमलावरों ने गोस्वामी की कार से आगे निकलकर इसे रुकवा लिया। इनमें से एक ने कथित तौर पर अपने हाथों से बार-बार हमला कर गाड़ी का शीशा तोड़ने की कोशिश की।
 
उन्होंने बताया कि हमलावरों के पास स्याही से भरी एक बोतल थी जो उन्होंने गोस्वामी की कार पर फेंक दी। गोस्वामी के पीछे वाली कार में चल रहे उनके सुरक्षाकर्मियों ने दोनों लोगों को पकड़ लिया और उन्हें एनएम जोशी मार्ग पुलिस को सौंप दिया।
 
कथित हमले के बाद पोस्ट किए गए एक वीडियो में रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक और मालिक गोस्वामी ने कहा कि उनके सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें बताया कि हमलावर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता हैं। पुलिस या युवा कांग्रेस की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई।
 
पालघर में दो साधुओं सहित तीन लोगों की हत्या के मुद्दे पर चर्चा के दौरान सोनिया गांधी पर गोस्वामी की टिप्पणियों को लेकर उन्हें तीखी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। मुख्यमंत्रियों सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने गोस्वामी की आलोचना की है।
 
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि यह अत्यंत शर्मनाक है कि प्रधानमंत्री और भाजपा इस तरह के टीवी एंकर की सराहना करते हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Lockdown का असर, 30 दिनों में Corona संक्रमण की दर रही स्थिर