Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

BJP-RSS के पास CBI और ED का फोर्स है, मेरे पास सच्चाई की शक्ति : राहुल गांधी

Advertiesment
हमें फॉलो करें rahul gandhi
नई दिल्ली , सोमवार, 30 अक्टूबर 2023 (23:31 IST)
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के पास सीबीआई (CBI) एवं ईडी (ED) रूपी बल (फोर्स) है, लेकिन उनके पास सच्चाई की शक्ति है। उन्होंने हरमिंदर साहिब के अपने हालिया दौरे से संबंधित एक वीडियो में यह टिप्पणी की है। राहुल गांधी ने पिछले दिनों अमृतसर स्थित इस पवित्र स्थल का दौरा किया था।
 
उन्होंने वहां मत्था टेकने के साथ सेवा में भी भाग लिया था। राहुल गांधी ने अपना यह वीडियो सोमवार को अपने यूट्यूब चैनल पर जारी किया।
 
इसमें उन्होंने गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि सिखों के पहले गुरु सही मायनों में महाशक्ति हैं।
 
कांग्रेस नेता के मुताबिक, बल और शक्ति में अंतर होता है। राहुल ने कहा कि बल हमेशा विध्वंसक होता है क्योंकि इसका इस्तेमाल हमेशा डर और नफरत के साथ किया जाता है।
 
उन्होंने कहा कि मेरे पास भाजपा की तुलना में बल नहीं है, मेरे पास आरएसएस की तुलना में बल नहीं है। उनके पास भारत सरकार है, संस्थाएं हैं, सीबीआई है, ईडी है, सब कुछ है, मेरे पास सिर्फ एक चीज है और वह है सच्चाई। मैं यह बयां नहीं कर सकता कि यह सच्चाई कितनी खूबसूरत चीज है।
 
राहुल गांधी ने कहा कि वो लोग कुछ भी करें, लेकिन उनका बल सच्चाई का कुछ नहीं कर सकता। मैं चाहता हूं कि भारत के नौजवान इस बात को समझें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Andhra Train Accident : रेल दुर्घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर 14 हुई, रेलवे अधिकारी ने बताई हादसे की वजह