साथ ही में किए गए पोस्ट में दिल्ली भाजपा ने केजरीवाल को ऐसा चुनावी हिंदू करार दिया जिसने 10 साल तक इमामों को सैलरी बांटी, जो जो ख़ुद और उनकी नानी प्रभु श्रीराम का मंदिर बनने से खुश नहीं थे। ट्वीट में पार्टी ने केजरीवाल पर मंदिर और गुरुद्वारों के बाहर शराब के ठेके खोलने का आरोप लगाया और उनकी राजनीति को हिंदू विरोधी बताया। उसे अब चुनाव आते ही पुजारियों और ग्रंथियों की याद आई?चुनावी हिंदू केजरीवाल
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) December 31, 2024
जो 10 साल से इमामों को सैलरी बांटता रहा
जो ख़ुद और उनकी नानी प्रभु श्रीराम का मंदिर बनने से खुश नहीं थे
जिसने मंदिर और गुरुद्वारों के बाहर शराब के ठेके खोले
जिसकी पूरी राजनीति हिन्दू विरोधी रही
उसे अब चुनाव आते ही पुजारियों और ग्रंथियों की याद आई? pic.twitter.com/KMKntiOlXW
गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले आम आदमी पार्टी ने एक और चुनावी कार्ड खेला है। दिल्ली में पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना शुरू की है। योजना में मंदिरों में काम करने वाले पुजारियों और गुरुद्वारे के ग्रंथियों को हर महीने 18000 रुपए दिए जाएंगे। पार्टी का दावा है कि दिल्ली देश का पहला राज्य जहां पुजारियों और ग्रंथियों को मिलेगी सम्मान राशि मिलेगी। योजना के लिए पंजीकरण आज से शुरू हो रहे हैं।आज कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर से मैं अपनी पत्नी के साथ पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना का शुभारंभ करूँगा।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 31, 2024
आतिशी जी करोल बाग स्थित गुरुद्वारे से इस योजना का शुभारंभ करेंगी।