Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

केजरीवाल के खिलाफ भाजपा का पोस्टर वार, बताया चुनावी हिंदू

हमें फॉलो करें kejriwal

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 31 दिसंबर 2024 (10:27 IST)
Delhi election news : दिल्ली विधानसभा चुनावों के एलान से पहले ही भाजपा और आम आदमी पार्टी में सियासी घमासान मचा हुआ है। दोनों ही दल एक दूसरे पर हमले का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। इस बीच मंगलवार को दिल्ली भाजपा ने पूर्व मुख्‍यमंत्री केजरीवाल (arvind kejriwal) पर एक पोस्टर जारी करते हुए उन्हें चुनावी हिंदू बताया है। ALSO READ: LG केे पत्र पर CM आतिशी भड़कीं, उपराज्यपाल को इस तरह दिया जवाब
 
दिल्ली भाजपा ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्टर जारी किया है। इसमें केजरीवाल रुद्राक्ष की माला के साथ ही फूलों की माला भी पहने नजर आ रहे हैं। साथ ही में चुनावी हिंदू लिखा हुआ है। इसमें बैकग्राउंड में घंटियां भी नजर आ रही है। पोस्टर में नीचे लिखा हुआ है, मंदिर जाना है बस मेरे लिए एक छलावा, पुजारियों का सम्मान मेरा चुनावी दिखावा, सनातक धर्म का मैंने हमेशा मजाक उड़ाया।
 
साथ ही में किए गए पोस्ट में दिल्ली भाजपा ने केजरीवाल को ऐसा चुनावी हिंदू करार दिया जिसने 10 साल तक इमामों को सैलरी बांटी, जो जो ख़ुद और उनकी नानी प्रभु श्रीराम का मंदिर बनने से खुश नहीं थे। ट्वीट में पार्टी ने केजरीवाल पर मंदिर और गुरुद्वारों के बाहर शराब के ठेके खोलने का आरोप लगाया और उनकी राजनीति को हिंदू विरोधी बताया। उसे अब चुनाव आते ही पुजारियों और ग्रंथियों की याद आई?

इस पर पलटवार करते हुए केजरीवाल ने एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि बीजेपी वाले मुझे कल से गंदी गंदी गालियां दे रहे हैं, जब से पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना की घोषणा हुई है। उन्होंने कहा कि मेरा उनसे प्रश्न है - क्या मुझे गाली देने से देश का फ़ायदा होगा? आपकी 20 राज्यों में सरकारें हैं। गुजरात में तो आपकी 30 साल से सरकार है। अभी तक आपने वहां पुजारियों और ग्रंथियों का सम्मान क्यो नहीं किया? चलो अब ही कर दो? मैंने अब सबको रास्ता दिखा दिया है। मुझे गाली देने की बजाय आप अपने बीस राज्यों में इसे लागू करो ना, तब तो सबका फायदा होगा? मुझे गालियां क्यों देते हो? 
 
केजरीवाल ने एक अन्य पोस्ट में कहा कि आज कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर से मैं अपनी पत्नी के साथ पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना का शुभारंभ करूंगा। आतिशी जी करोल बाग स्थित गुरुद्वारे से इस योजना का शुभारंभ करेंगी।
 
गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले आम आदमी पार्टी ने एक और चुनावी कार्ड खेला है। दिल्ली में पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना शुरू की है। योजना में मंदिरों में काम करने वाले पुजारियों और गुरुद्वारे के ग्रंथियों को हर महीने 18000 रुपए दिए जाएंगे। पार्टी का दावा है कि दिल्ली देश का पहला राज्य जहां पुजारियों और ग्रंथियों को मिलेगी सम्मान राशि मिलेगी। योजना के लिए पंजीकरण आज से शुरू हो रहे हैं। 
edited by : Nrapendra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

LIVE: दिल्ली में पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना के लिए आज से पंजीकरण, पुजारियों को मिलेगा कितना पैसा?