Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भाजपा-शि‍वसेना के बदले सुर, राउत बोले हमारे रिश्‍ते ‘आमिर खान और किरण राव’ की तरह हैं

हमें फॉलो करें भाजपा-शि‍वसेना के बदले सुर, राउत बोले हमारे रिश्‍ते ‘आमिर खान और किरण राव’ की तरह हैं
, सोमवार, 5 जुलाई 2021 (14:03 IST)
भाजपा और शि‍वसेना के सुर अब बदलने लगे हैं, दोनों तरफ से बयानबाजी कर सफाई दी जा रही है।

शिवसेना सांसद और प्रवक्ता संजय राउत ने कहा, 'हम भारत-पाकिस्तान जैसे नहीं हैं। आमिर खान और किरण राव को देखिए, हम उनके जैसे हैं।

दरअसल, महाराष्ट्र में आज से विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो गया है। दो दिन के इस विशेष सत्र से पहले विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस के एक बयान ने राज्य की राजनीति में हलचल बढ़ा दी है। रविवार को दादर स्थित वसंत स्मृति भवन में पत्रकारों से बात करते हुए फडणवीस ने कहा कि शिवसेना हमारी शत्रु नहीं है, वैचारिक मतभेद हैं।

फडणवीस ने यह भी कहा कि राजनीति में सब कुछ स्थाई नहीं होता। हालांकि, उन्होंने शिवसेना से किसी तरह की चर्चा शुरू होने से इंकार किया है। राज्य की महाविकास अघाड़ी सरकार के खिलाफ फडणवीस आक्रामक तेवर अपनाए हुए हैं, लेकिन शिवसेना को लेकर उनका रुख नरम हो गया है।

वहीं सोमवार को पूर्व मुख्‍यमंत्री के इस बयान पर शिवसेना सांसद और प्रवक्ता संजय राउत ने कहा, 'हम भारत-पाकिस्तान जैसे नहीं हैं। आमिर खान और किरण राव को देखिए, हम उनके जैसे हैं। हमारी (शिवसेना-BJP) राजनीतिक राहे अलग हैं, लेकिन हमारी दोस्ती अभी भी कायम है।'

फडणवीस के बयान पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा, 'यह सौ प्रतिशत सही है कि भाजपा-शिवसेना दुश्मन नहीं है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि दोनों साथ आकर सरकार बनाने जा रहे हैं।'

भाजपा और शिवसेना के एक साथ आने की संभावना पर फडणवीस ने कहा, 'हम कभी दुश्मन नहीं रहे। वे हमारे दोस्त थे और जिन लोगों के खिलाफ उन्होंने लड़ाई लड़ी, उन्होंने उनके साथ मिलकर सरकार बनाई और हमें छोड़ दिया। राजनीति में किंतु-परंतु नहीं होता है। परिस्थितियों के हिसाब से फैसले लिए जाते हैं।'

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अटल टनल देखने जाएंगे जेपी नड्डा, पार्टी कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र