Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Waqf को लेकर BJP ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना, प्रदर्शनों के नाम पर भड़का रहीं हिंदू विरोधी हिंसा

Advertiesment
हमें फॉलो करें Mamata Banerjee

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , शनिवार, 12 अप्रैल 2025 (17:37 IST)
BJP targeted Mamta Banerjee : भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य में वक्फ (संशोधन) अधिनियम के विरोध प्रदर्शनों के नाम पर हिंदू विरोधी हिंसा भड़का रही हैं। भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा कि इस अधिनियम का पूरे देश में स्वागत किया गया और कुछ स्थानों पर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन हुए लेकिन पश्चिम बंगाल में आंदोलन के दौरान अनियंत्रित हिंसा हो रही है। उन्होंने हिंसा की कुछ तस्वीरें दिखाते हुए कहा, यह लक्षित हिंदू विरोधी हिंसा ममता बनर्जी द्वारा भड़काई जा रही है।
 
उन्होंने हिंसा की कुछ तस्वीरें दिखाते हुए कहा, यह लक्षित हिंदू विरोधी हिंसा ममता बनर्जी द्वारा भड़काई जा रही है। पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है। भंडारी ने दावा किया कि ममता बनर्जी ने अपना समर्थन खो दिया है और वह एसएससी भर्ती परीक्षा में घोटाले के कारण नौकरी गंवाने वाले शैक्षणिक व गैर शिक्षण कर्मचारियों के विरोध से ध्यान हटाने के लिए संशोधित वक्फ कानून के खिलाफ हिंसक विरोध को बढ़ावा दे रही हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि एसएससी प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए बल प्रयोग किया गया लेकिन पुलिस वक्फ प्रदर्शनकारियों की हिंसा पर मूकदर्शक बनी हुई है। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि ममता बनर्जी को अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी को पूरा करने के लिए कट्टरपंथी भीड़ के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आगरा में करणी सेना के कार्यकर्ता उग्र, अखिलेश यादव का बयान- यह सेना वेना सब नकली है