राजस्थान के एक बीजेपी विधायक द्वारा जवाहर लाल यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में मिलने वाले कचरे (शराब की बोतल, इस्तेमाल किए कंडोम) की संख्या बताने के बाद वे खुद उपहास का पात्र तो बने साथ ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की नाराजगी का कारण भी बने गए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने इस बयान पर काफी नाराजगी जताते हुए उन्हें सफाई देने के लिए दिल्ली बुलाया है। आहूजा के इस बयान के बाद से ट्विटर पर #BJPCountsCondoms ट्रेंड करने लगा।
कई यूजर ने तो भाजपा का मजाक बनाते हुए कहा कि शायद पार्टी ने स्वच्छ भारत अभियान का मतलब इस्तेमाल किए कंडोम गिनना समझ लिया है। इसके अलावा भी इस मुद्दे पर एक ट्विटर यूजर मिस मालिनी ने एक फोटो शेयर किया है जिसमें लिखा है कि अबकी बार कंडोम गिनने वाली सरकार...
एक और यूजर ने ट्वीट किया है कि ताज्जुब है कि भाजपा में ऐसे लोग भी हैं जो 3000 कंडोम गिन सकते हैं।
कुल मिलाकर इस ट्रेन्ड पर 70 हजार से भी अधिक ट्वीट्स किए गए हैं। आहूजा ने कहा था कि जेएनयू में रोजाना 3000 बीयर की बोतलें, 2000 शराब की बोतलें, 10 हजार सिगरेट के टुकड़े, 4 हजार बीड़ी, 50 हजार हड्डियों के टुकड़े, 2 हजार चिप्स के पैकेट, 3 हजार उपयोग किए गए कंडोम और 500 गर्भपात के इंजेक्शन मिलते हैं।