Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हार पर यूपी भाजपा का मंथन, भूपेंद्र चौधरी ने कांग्रेस को क्‍यों कहा भष्‍मासुर

Advertiesment
हमें फॉलो करें हार पर यूपी भाजपा का मंथन, भूपेंद्र चौधरी ने कांग्रेस को क्‍यों कहा भष्‍मासुर

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

लखनऊ , रविवार, 14 जुलाई 2024 (13:20 IST)
BJP Working Committee meeting in Uttar Pradesh : लोकसभा चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश में भाजपा के खराब प्रदर्शन के बाद आज लखनऊ में भाजपा की एक बड़ी और अहम बैठक हो रही है। भाजपा कार्यसमिति की इस बैठक में प्रदेश अध्‍यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने समाजवादी पार्टी को चेताते हुए कहा कि कांग्रेस भष्‍मासुर है, वह अखिलेश यादव को भी जल्‍द ही निपटा देगी।

खबरों के अनुसार, उत्तर प्रदेश में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक चल रही है। इस बैठक में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ भी शामिल हैं। इस बैठक में लोकसभा चुनाव में मिली हार से लेकर उपचुनाव की तैयारी तक के तमाम मुद्दों पर चर्चा की जा रही है। बैठक में आगे के चुनावों की रणनीति पर भी चर्चा होगी।

भाजपा कार्यसमिति की इस बैठक में प्रदेश अध्‍यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने समाजवादी पार्टी को चेताते हुए कहा कि कांग्रेस भष्‍मासुर है, वह अखिलेश यादव को भी जल्‍द ही निपटा देगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि मैं अध्यक्ष के रूप में आपको आश्वस्त करता हूं कि कार्यकर्ता का सम्मान हमारी प्राथमिकता है, हमने अपने जीवनकाल में कार्यकर्ता आधारित संगठन को आगे बढ़ाने का काम किया है। अपने कार्यकर्ता के सम्मान को लेकर हमने कोई समझौता नहीं किया। पार्टी अपने सभी कार्यकर्ताओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।
 
चौधरी ने कहा ‍कि 2047 में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के मोदी जी (प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी) के संकल्प को हम सभी कार्यकर्ता पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। अभी से हम सभी कार्यकर्ताओं को कमर कसकर प्राण-पण से लग जाना है और 2027 के चुनाव में विरोधियों को मात देते हुए भाजपा की प्रचंड विजय को सुनिश्चित करना है।

बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा करीब ढाई हजार कार्यकर्ता और नेता शामिल होने पहुंचे हैं। उत्तर प्रदेश पर भाजपा की इस बैठक में लोकसभा चुनाव में जिन-जिन सीटों पर पार्टी हारी है, उस पर मंथन किया जा रहा है। बैठक में जिन मुद्दों पर फोकस होगा उनमें अधिकारियों के खिलाफ जनता की नाराजगी प्रमुख होगी।
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बजट में सरकार से क्या चाहते हैं टैक्स प्रैक्टिशनर्स?