Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

#कालाधन–मोदी जी! नोट तो अभी से बंद हो गए

हमें फॉलो करें #कालाधन–मोदी जी! नोट तो अभी से बंद हो गए
, मंगलवार, 8 नवंबर 2016 (21:57 IST)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने काले धन पर अंकुश लगाने के लिए 8 नवंबर मध्य रात्रि से 1000 और 500 रुपए के नोट बंद करने की घोषणा की है, लेकिन बाजार में तो ये नोट अभी से ही चलना बंद हो गया है। 
पेट्रोल पंप हो या दूध की दुकान या फिर दवाई की दुकान सबने 500 और 1000 के नोट लेना अभी से बंद कर दिया है। कोई भी दुकानदार सामान देने को तैयार नहीं है। इंदौर में एक व्यक्ति ने बताया कि वह व्यस्त 56 दुकान के इलाके में एक दुकान से 300 रुपए का सामान खरीदना चाहा तो दुकानदार ने 500 का नोट लेने से साफ इनकार कर दिया। उसने कहा कि 50 या 100 रुपए के नोट दोगे तो ही सामान ले सकते हो, अन्यथा नमस्कार।
 
यही हालत पेट्रोल पंप पर है। मुकेश नामक एक व्यक्ति ने जब पेट्रोल पंप पर 500 रुपए के नोट से पेट्रोल भराना चाहा तो उसने साफ इनकार कर दिया, जबकि मोदी की घोषणा के मुताबिक 11 नवंबर तक पेट्रोल पंप इन नोटों को स्वीकार कर सकते हैं। 
 
कांग्रेस ने कहा कि मोदी के इस फैसले से लोगों को घर चलाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। कांग्रेस का कहना है कि सरकार के इस फैसले से देश के छोटे व्यापारी भी प्रभावित होंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मोदी ने चलाया असली स्वच्छ भारत अभियान, कालेधन वालों को हैप्पी दिवाली..