Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

#कालाधन, 500 और 1000 के नोट बंद, वो सब जो आप जानना चाहते हैं

Advertiesment
हमें फॉलो करें Black money
, मंगलवार, 8 नवंबर 2016 (21:15 IST)
प्रधानमंत्री मोदी ने 8 नवंबर की रात अचानक राष्ट्र के नाम संबोधित कर सबको चौंका दिया। उन्होंने बहुत बड़ी घोषणा कर दी। इसी दिन आधी रात से 500 और 1000 के नोट बंद कर दिए। इस घोषणा ने न केवल सबको चौंका दिया, बल्कि हिलाकर रख दिया।
इस घोषणा का मुख्य उद्देश्य कालेधन और जाली नोटों को पूरी तरह रोकना है। निश्चित ही ये बड़ा कदम है। बहुत सख्त और बहुत कठोर। इस कदम से तकलीफ तो उन्हें भी होगी जिनके पास कालाधन नहीं है। पर फिर भी ये देशहित में है और उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है। इन बिन्दुओं को पढ़ लें– 
 
1. भारत देश की मुद्रा के अंतर्गत 500 और 1000 के नोट आज यानी 8 नवंबर 2016 की आधी रात से अमान्य हो जाएँगे। 
2. 500 और हजार के नोटों को अगले 50 दिनों तक यानी 10 नवंबर 2016 से 30 दिसंबर 2016 तक बैंक में जमा कर बदले में 20, 50 या 100 के नोट लिए जा सकेंगे।
3. 9 नवंबर 2016 को सभी बैंक और डाकघर बंद रहेंगे।
4. 500 और 1000 के नोट सरकारी अस्पतालों, दवाई की दुकानों, सरकारी मिल्क पार्लर, बस अड्डे, हवाई अड्डे और रेल टिकट खरीदने के लिए चलते रहेंगे।
5. क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, चैक से भुगतान, इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसफर, आरटीजीएस, एनइएफटी, द्वारा किए जा रहे व्यवहार पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। 
6. 500 और 2000 के नए नोट जल्दी ही जारी किए जाएँगे। 
7. अपने 500 और 1000 के नोट बैंक और डाकघर में जमा कर रसीद ले लें।
8. अगर आपके पास कोई कालधन नहीं है, तो थोड़ी दिक्कत हो सकती है पर घबराने की जरूरत नहीं है। 
9. क्रेडिट और डेबिट कार्ड का उपयोग करें। 
10. सब्जी, दूध और फुटकर वस्तुओं के लिए दिक्कत हो सकती है। उसके लिए धैर्य रखना होगा। 
11. जिनके पास 20, 50 और 100 के नोट हैं उन्हें संभालकर इन्हें खर्च करना चाहिए। इनकी माँग अचानक बढ़ेगी। 
12. 9 और 10 नवंबर को एटीएम भी बंद रहेंगे। 
13. 11 नवंबर से एटीएम से एक कार्ड से केवल 2000 रुपए प्रतिदिन ही निकाले जा सकते हैं। 
14. कुछ दिनों बाद प्रतिदिन अधिकतम 10 हजार और सप्ताह में अधिकतम 20 हजार रुपए ही निकाले जा सकेंगे। 
15. जो लोग 30 दिसंबर तक अपने 500 और 1000 रुपए के नोट जमा नहीं कर पाएँगे वो अपने पहचान पत्र के आधार पर 31 मार्च 2017 तक ऐसा कर सकेंगे। 
* रिजर्व बैंक ने दो हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। ये नंबर हैं- 022-22602201 011-23093230
* 2000 और 500 रुपए के नए नोट आज रात ही जारी हो जाएंगे। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

#कालाधन : कालाधन धारकों पर मोदी का सर्जिकल स्ट्राइक...