Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मृतकों के शव पहुंचने लगे श्रीनगर, कश्‍मीर छोड़ने की चाह में पर्यटक श्रीनगर एयरपोर्ट पर

अधिकारियों ने बताया कि आतंकी हमले के पीड़ितों के ताबूत श्रीनगर हवाई अड्डे पर लाए गए हैं। पीड़ितों और पर्यटकों को उनके संबंधित राज्यों से घर वापस लाने के लिए कई राज्य सरकार के प्रतिनिधि श्रीनगर पहुंचे

Advertiesment
हमें फॉलो करें Terrorist attack in Pahalgam
webdunia

सुरेश एस डुग्गर

जम्‍मू , बुधवार, 23 अप्रैल 2025 (12:11 IST)
Pahalgam attack: कश्‍मीर छोड़ अपने घरों को लौटने की चाह में सैकड़ों की संख्‍या में पर्यटक (tourists) श्रीनगर के एयरपोर्ट पर पहुंचे हुए हैं, क्‍योंकि रामबन के पास राजमार्ग के बह जाने के कारण जमीनी रास्‍ता अभी भी बंद है। यही नहीं, आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों के शवों को भी श्रीनगर एयरपोर्ट (Srinagar airport) पर लाया जाने लगा है। इस बीच एनआईए (NIA) की टीम भी घटनास्‍थल पर पहुंचने वाली है।ALSO READ: पहलगाम हमले के बाद खौफ में पाकिस्तान, कश्मीर में आतंकी हमले पर क्या कहा?
 
अधिकारियों ने बताया कि आतंकी हमले के पीड़ितों के ताबूत श्रीनगर हवाई अड्डे पर लाए गए हैं। पीड़ितों और पर्यटकों को उनके संबंधित राज्यों से घर वापस लाने के लिए कई राज्य सरकार के प्रतिनिधि श्रीनगर पहुंचे हैं।
 
webdunia
सबसे बड़े आतंकी हमलों में से एक : यह 2019 में अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद सबसे बड़े आतंकी हमलों में से एक है। हालांकि सरकार ने अभी तक पहलगाम में हुए आतंकी हमले में हताहतों की संख्या की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है जबकि सोशल मीडिया और सूत्रों द्वारा मुहैया करवाए जाने वाली संख्‍या 28 के मरने की पुष्टि करती है।
 
कर्नाटक में सिद्धारमैया सरकार की ओर से समन्वय करने के लिए कर्नाटक के मंत्री संतोष लाड श्रीनगर पहुंचे हैं। अन्य राज्यों के मंत्री और अधिकारी भी मैदान पर मौजूद थे। चूंकि श्रीनगर हवाई अड्डे के बाहर पर्यटकों की आवाजाही भी बढ़ रही है इसलिए एयर इंडिया ने कश्‍मीर से पर्यटकों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए आज दिल्ली और मुंबई के लिए 2 और उड़ानें संचालित की हैं। राजमार्ग बादल फटने के कारण बह चुका है और भयभीत पर्यटक जल्‍द से जल्‍द कश्‍मीर को किसी भी तरह से छोड़ देना चाहते हैं।ALSO READ: पहलगाम हमले से गुरुदेव श्रीश्री रविशंकर भी हुए दुखी, जताई शोक संवेदना
 
एनआईए आतंकी हमले के स्थल का दौरा कर सकती है : इस बीच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की एक टीम आज किसी भी समय पहलगाम में हुए घातक आतंकी हमले के स्थल का दौरा कर सकती है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एनआईए की टीम आज किसी भी समय पहलगाम में हुए घातक आतंकी हमले के स्थल का दौरा कर सकती है।ALSO READ: पहलगाम के एक दिन बाद उरी में बड़ी साजिश नाकाम, 2 आतंकी ढेर
 
यदि संभव हो तो यह दौरा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के श्रीनगर पहुंचने और 26 लोगों की जान लेने वाले हमले के मद्देनजर उच्च स्तरीय सुरक्षा समीक्षा की अध्यक्षता करने के एक दिन बाद हो रहा है। दूसरी ओर पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकवादी हमले के बाद चल रहे आतंकवाद विरोधी अभियानों के मद्देनजर भारतीय सेना के एएलएच ध्रुव हेलीकॉप्टरों को श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर और आसपास के क्षेत्रों में उड़ान भरने की अनुमति दी गई है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

LIVE: रक्षा मंत्रालय की बैठक में बड़ा फैसला, सेना को अलर्ट पर रहने के निर्देश