Delhi bomb threat : दिल्ली के कई स्कूलों को शुक्रवार सुबह बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस समेत विभिन्न एजेंसियों ने स्कूल परिसरों की तलाशी ली। अब तक जांच में कुछ नहीं मिला। इससे पहले 9 दिसंबर को दिल्ली के कम से कम 44 स्कूलों को इसी प्रकार के ईमेल प्राप्त हुए थे। पुलिस ने गहन जांच के बाद उन धमकियों को अफवाह बताया था।
दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने कहा कि हमें पश्चिम विहार के भटनागर इंटरनेशनल स्कूल से तड़के 4:21 बजे, श्री निवास पुरी के केम्ब्रिज स्कूल से सुबह 6:23 बजे और ईस्ट ऑफ कैलाश के डीपीएस अमर कॉलोनी से सुबह 6:35 बजे फोन (धमकी भरे ई-मेल के संबंध में) आया।
सालवान पब्लिक स्कूल, मॉडर्न स्कूल और दिल्ली पुलिस पब्लिक स्कूल को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली। धमकी से स्कूलों में हड़कंप मचा। स्कूल प्रशासन ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। अग्निशमन विभाग, पुलिस और बम निरोधक टीम श्वान दस्तों के साथ स्कूलों में पहुंच गई हैं और जांच कर रही हैं।
स्कूल प्रशासन ने अभिभावकों को संदेश भेजकर बच्चों को स्कूल नहीं भेजने का आग्रह किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है।
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इसी हफ्ते में दूसरी बार दिल्ली के स्कूलों को बम की धमकी मिली है, जो बेहद गंभीर और चिंताजनक है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो बच्चों पर कितना बुरा असर पड़ेगा? उनकी पढ़ाई का क्या होगा?
edited by : Nrapendra Gupta