Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इंडिगो विमान में बम की अफवाह से हड़कंप, टॉयलेट में टिशू पेपर पर लिखा था bomb

Advertiesment
हमें फॉलो करें इंडिगो विमान में बम की अफवाह से हड़कंप, टॉयलेट में टिशू पेपर पर लिखा था bomb

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 28 मई 2024 (08:36 IST)
indigo plane : दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से वाराणसी के लिए उड़ान भरने वाले इंडिगो के एक विमान में बम की धमकी से हड़कप मच गया। प्राधिकारियों ने यात्रियों को तत्काल बाहर निकाला और विमान की तलाशी ली। जांच के बाद विमान में कुछ नहीं मिला।
 
यह धमकी सुबह करीब साढ़े पांच बजे उस समय मिली जब विमान उड़ान भरने की तैयारी कर रहा था। CISF के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली से वाराणसी जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6ई2211 के टॉयलेट में टिशू पेपर पर bomb लिखा था। इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने जांच की, लेकिन यह अफवाह निकली।
 
दिल्ली अग्निशमन सेवा के अनुसार, आज सुबह 5:35 बजे दिल्ली से वाराणसी जा रही फ्लाइट में बम होने की खबर आई। QRT मौके पर पहुंची। सभी यात्रियों को आपातकालीन द्वार से बाहर निकाला गया। सभी यात्री सुरक्षित हैं।
 
इसके बाद विमान को एक सुनसान इलाके में ले जाया गया। बम निरोधक दस्ता भी मौके पर पहुंचा। सुरक्षा एजेंसी के कर्मियों ने तलाशी अभियान चलाया। बहरहाल सभी ने उस समय राहत की सांस ली जब विमान से कुछ नहीं मिला।
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लोकसभा चुनाव 2024 : आपका निजी डेटा कैसे पहुंच जाता है, राजनीतिक पार्टियों के पास