Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

एक ही परिवार से हैं अमिताभ, शास्त्री और बोस...

हमें फॉलो करें एक ही परिवार से हैं अमिताभ, शास्त्री और बोस...
, शनिवार, 2 दिसंबर 2017 (09:43 IST)
एक शोध में दावा किया गया है कि अमिताभ बच्चन, सुभाष चंद्र बोस और लाल बहादुर शास्त्री एक ही परिवार से ताल्लुक रखते हैं। यह शोध ऐतिहासिक और वंशावली कार्यों के आनुवांशिक विश्लेषण के आधार पर किया गया है। 
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक ग्लोबल रिसर्चर्स की एक टीम ने यह पता लगाया कि अमिताभ बच्चन, भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री और स्वतंत्रता सैनानी सुभाष चंद्र बोस आपस में रिश्तेदार हो सकते हैं। ये तीनों दिग्गज कई सौ सालों से एक ही परिवार के वंशज हो सकते हैं।
 
शोध के अनुसार ऐसा माना जाता है कि कन्नौज से पांच कुलीन कायस्थ करीब एक हजार साल पहले बंगाल में जाकर बस गए थे। इन लोगों को बाद में घोष, मित्रा, दत्ता, गुहा और बोस से पहचाना जाने लगा। इतना ही नहीं इन कुलीन कयास्थ के साथ-साथ पांच ब्राह्मण भी बंगाल में बस गए थे जो कि मुखर्जी और बनर्जी जैसी जातियों से जाने जाने लगे।
 
अगर बंगाल के बोस और उत्तर प्रदेश के श्रीवास्तव की बात करें तो दोनों को एक ही परिवार का समझा जाता है। इसी कारण अमिताभ बच्चन, पूर्व प्रधानमंत्री और सुभाष चंद्र बोस के बीच दूर की रिश्तेदारी मानी जा सकती है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

उत्तर कोरिया पर हेली का बयान 'खून का प्यासा' होने जैसा : रूसी विदेश मंत्री