Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ब्रहमोस मिसाइल के वायु प्रारूप के अनुरूप सुखोई विमान में आवश्यक परिवर्तन किए गए

हमें फॉलो करें ब्रहमोस मिसाइल के वायु प्रारूप के अनुरूप सुखोई विमान में आवश्यक परिवर्तन किए गए
, शुक्रवार, 22 जुलाई 2016 (16:44 IST)
नई दिल्ली। ब्रहमोस मिसाइल के वायु प्रारूप को ले जाने के लिए दो सुखोई 30 एमकेआई  लड़ाकू विमानों में परिवर्तन एवं संशोधन के कार्य को सफलतापूर्वक पूरा कर  लिया गया है।
लोकसभा में बी. सेनगुट्टुवन के प्रश्न के लिखित उत्तर में शुक्रवार को रक्षा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष  भामरे ने कहा कि ब्रहमोस मिसाइल के वायु प्रारूप को ले जाने के संबंध में 
 
दो एसयू 30  एमकेआई लड़ाकू विमानों में परिवर्तन एवं संशोधन के कार्य को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद  सुखोई 30 एमकेआई पर मिसाइल के फिटमेंट परीक्षण किए 
 
जा चुके हैं।
 
मंत्री ने कहा कि इसने पहली सीमित उड़ान 25 जून 2016 को भरी थी। इसके बाद यांत्रिक  एकीकरण सिद्ध करने के लिए अतिरिक्त उड़ानें भी भरी गई थीं। यह चालू 
 
डिजाइन एवं विकास  चरण का ही भाग है। भामरे ने बताया कि अब तक किए गए जांच और परीक्षण सफल रहे हैं।  (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

परिवार और जातिवाद को छोड़ विकासवाद की राह पकड़े उप्र की जनता : मोदी