नई दिल्ली। भारतीय नौसेना ने ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के जमीन पर मार करने वाले संस्करण का शुक्रवार को सफल परीक्षण किया। इस परीक्षण से भारत इस क्षमता वाले कुछ चुनिंदा देशों की श्रेणी में शामिल हो गया है।
नौसेना के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि परीक्षण के वांछित परिणाम मिले। उन्होंने कहा कि मिसाइल का परीक्षण बंगाल की खाड़ी में किया गया और इसके परिणाम बहुत सफल रहे।
इस परीक्षण से भारत इस क्षमता वाले कुछ चुनिंदा देशों की श्रेणी में शामिल हो गया है। भारतीय सेना में 2007 से ब्रह्मोस का जमीन पर मार करने वाला संस्करण संचालित है।
ब्रह्मोस मिसाइल की मारक क्षमता 290 किलोमीटर और गति 2.8 मैच है। इसे जमीन, समुद्र और उपसमुद्र से समुद्री और जमीनी निशानों पर मार किया जा सकता है। भारत और रूस ने इसे संयुक्त रूप से तैयार किया है। (भाषा)