गोवा। गोवा में चल रहे ब्रिक्स सम्मेलन का आज दूसरा दिन और अंतिम दिन है। प्रधानमंत्री ने ब्रिक्स में कहा, हमारी आर्थिक खुशहाली के लिए प्रत्यक्ष खतरा आतंकवाद से है, त्रासदपूर्ण है कि यह ऐसे देश से हो रहा है जो भारत के पड़ोस में है। सम्मेलन से जुड़ी हर जानकारी...
* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सम्मेलन में कहा...
- हमारे पड़ोस में आतंकवाद की जन्मभूमि।
- मोदी ने पाकिस्तान की तरफ इशारा करते हुए कहा कि दुनिया भर के आतंकवाद के माड्यूल इसी से जुड़े हैं।
- यह देश ना सिर्फ आतंकवादियों को पनाह देता है बल्कि ऐसी मानसिकता को परवान चढ़ाता है जो दावा करती है कि राजनीतिक लाभ के लिए आतंकवाद उचित है।
- ब्रिक्स को इस खतरे के खिलाफ एक सुर में बोलना चाहिए।
* भारत और श्रीलंका के बीच द्विपक्षीय मुद्दों पर वार्ता जारी। बैठक में आतंकवाद का मुद्दा बेहद अहम है।
* सम्मेलन के पहले दिन भारत ने चीन से जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के मुद्दे पर चर्चा की।
* भारत और रूस के बीच अत्याधुनिक एस-400 समेत 16 करार।