Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Wrestlers protest : क्या Delhi Police पुलिस के पास नहीं है बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पर्याप्त सबूत?

हमें फॉलो करें Wrestlers protest : क्या Delhi Police पुलिस के पास नहीं है बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पर्याप्त सबूत?
, बुधवार, 31 मई 2023 (18:10 IST)
नई दिल्ली। Wrestlers protest update : भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के निवर्तमान प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ यौन उत्पीड़न के मामले में जांच जारी है और दिल्ली पुलिस को पर्याप्त सबूत नहीं मिलने का दावा करने वाली खबरें ‘गलत’ हैं। 
 
इससे पहले, दिल्ली पुलिस ने कहा था कि उसे डब्ल्यूएफआई प्रमुख सिंह को गिरफ्तार करने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं मिले हैं। सिंह पर एक नाबालिग समेत सात महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने का आरोप है।
 
बाद में, दिल्ली पुलिस ने ट्विटर पर कहा कि कई टेलीविजन चैनलों पर यह खबर प्रसारित की जा रही है कि दिल्ली पुलिस को डब्ल्यूएफआई के पूर्व प्रमुख के खिलाफ दर्ज मामलों में पर्याप्त सबूत नहीं मिले हैं और इस संबंध में एक अंतिम रिपोर्ट संबद्ध अदालत में दाखिल की जानी बाकी है।
 
दिल्ली पुलिस ने ट्वीट किया कि यह स्पष्ट किया जाता है कि यह खबर ‘गलत’ है और इस संवेदनशील मामले में पूरी संवेदनशीलता के साथ जांच जारी है।
 
प्रदर्शनकारी पहलवानों ने रविवार को नये संसद भवन के उद्घाटन के बाद वहां तक मार्च करने की कोशिश की थी, जिस दौरान उन्हें हिरासत में ले लिया गया था, हालांकि बाद में उन्हें छोड़ दिया गया।
 
ये पहलवान, सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर 23 अप्रैल से जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे थे। भाषा   Edited By : Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Gyanvapi case : मुस्लिम पक्ष को बड़ा झटका, श्रृंगार गौरी की नियमित पूजा वाली याचिका पर जारी रहेगी सुनवाई