Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नूंह में मजार क्षतिग्रस्त, कड़ी सुरक्षा के बीच बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा शुरू, 2023 में भड़की थी हिंसा

ऐहतियात के तौर पर इंटरनेट बंद, बल्क एसएमएस पर रोक, मांस की दुकानें बंद

Advertiesment
हमें फॉलो करें Brij Mandal Jalabhishek Yatra started

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 14 जुलाई 2025 (18:36 IST)
Brij Mandal Jalabhishek Yatra News: हरियाणा के नूंह में नल्हड़ महादेव मंदिर से सोमवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बृज मंडल जलाभिषेक यात्रा शुरू हुई। यात्रा शुरू होने से पहले एक मजार को क्षतिग्रस्त किए जाने की घटना सामने आई थी। लगभग 80 किलोमीटर लंबी यह यात्रा गुरुग्राम से लगभग 50 किलोमीटर दूर नूंह स्थित नल्हड़ महादेव मंदिर से शुरू हुई जहां से श्रद्धालु फिरोजपुर झिरका स्थित झीर मंदिर जाएंगे।
 
झीर मंदिर से होते हुए यह यात्रा सिंगार में ही समाप्त होगी। पुलिस ने सोमवार को बताया कि नूंह के तावडू कस्बे में बृज मंडल जलाभिषेक यात्रा से पहले एक मजार को क्षतिग्रस्त किए जाने की घटना सामने आई है। पुलिस ने कहा कि दो साल पहले धार्मिक जुलूस के दौरान हुई झड़पों की पुनरावृत्ति न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए जिले में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
 
रविवार रात मजार पर तोड़फोड़ : अधिकारियों ने बताया कि रविवार रात हुई तोड़फोड़ की इस घटना के जिम्मेदार लोगों के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने बताया कि घटना के बाद, तावडू के सैनीपुरा मोहल्ले में स्थित मजार पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं।
 
नूंह के उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि तावडू में मजार को हुए नुकसान के संबंध में प्रशासन द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि जिले में जलाभिषेक यात्रा शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में निकले। उन्होंने कहा कि वहां पूरी तरह शांति है और इस संबंध में पुलिस और जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है।
 
उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए गए हैं, सभी जगहों पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी तैनात किए गए हैं। उन्होंने बताया कि श्रद्धालु मंदिरों में जाकर पूजा-अर्चना कर रहे हैं। मीणा ने कहा कि सभी इलाकों में शांति का माहौल है, आम जनता से अपील है कि वे केवल आधिकारिक जानकारी पर ही भरोसा करें। उन्होंने कहा कि देश के विभिन्न भागों, विशेषकर उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा से संत इस यात्रा में भाग लेने के लिए पहुंचे हैं।
 
2023 में भड़की थी हिंसा : नूंह में विश्व हिंदू परिषद के जुलूस पर 31 जुलाई, 2023 को भीड़ द्वारा हमला किए जाने के बाद हुई झड़पों में दो होमगार्ड और गुरुग्राम मस्जिद के एक मौलवी सहित छह लोग मारे गए थे। इस साल सब कुछ ठीक-ठाक रहे, यह सुनिश्चित करने के लिए लगभग 2500 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद हैं और इंटरनेट सेवाएं निलंबित हैं।

अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को जुलूस में शामिल होने वाले लोगों के लिए कई स्वागत द्वार बनाए गए हैं और खाने-पीने के स्टॉल लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि यात्रा मार्ग पर 60 से अधिक विभिन्न स्थानों पर सभी धर्मों के लोग इस यात्रा का भव्य स्वागत करेंगे।

नूंह के अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप मलिक ने कहा कि यात्रा के सुचारू संचालन के लिए सभी आवश्यक प्रबंध कर लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि ड्यूटी मजिस्ट्रेट तैनात हैं। सुरक्षा के सभी इंतजाम कर लिए गए हैं। बड़ी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं और सब कुछ सुचारू एवं शांतिपूर्ण ढंग से हो रहा है।
 
जगह-जगह स्वागत द्वार : मलिक ने कहा कि सभी समुदायों के लोगों ने जगह-जगह स्वागत द्वार बनाए हैं और श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत कर रहे हैं। यह मेवात क्षेत्र के लोगों के बीच भाईचारे और आपसी भाईचारे को दर्शाता है। कई लोग स्वयंसेवक के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। आज श्रावण मास का पहला सोमवार है और श्रद्धालुओं में भारी उत्साह है।
 
लाइसेंसी हथियार, आग्नेयास्त्र, तलवारें, लाठियां, त्रिशूल, छड़ें, चाकू और जंजीरों सहित सभी प्रकार के हथियार ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। केवल सिख समुदाय के सदस्यों द्वारा धार्मिक प्रतीक के रूप में धारण की जाने वाली कृपाण को ही इससे छूट दी गई है। अधिकारियों द्वारा जारी आदेश के अनुसार यात्रा के दौरान धार्मिक रूप से भड़काऊ या किसी समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली सामग्री वाले डीजे, लाउडस्पीकर या ध्वनि-वर्धक उपकरणों का उपयोग भी सख्त वर्जित है।
 
मांस बिक्री पर प्रतिबंध : जिला प्रशासन ने रविवार से यात्रा मार्ग पर मांस की बिक्री पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। कांवड़ मार्ग पर मांस की दुकानें 24 जुलाई तक बंद रहेंगी। हरियाणा सरकार ने रविवार को आदेश जारी करते हुए नूंह जिले में मोबाइल इंटरनेट, बल्क एसएमएस सेवाओं (बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज को छोड़कर) और मोबाइल नेटवर्क पर दी जाने वाली सभी डोंगल सेवाओं (सिर्फ वॉयस कॉल को छोड़कर) को 24 घंटे के लिए निलंबित कर दिया है। यह निलंबन 13 जुलाई रात नौ बजे से 14 जुलाई रात नौ बजे तक प्रभावी रहेगा। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

UP : स्कूली बस ने कांवड़ियों को मारी टक्कर, 3 घायल, गुस्साए श्रद्धालुओं ने की तोड़फोड़