Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बृजभूषण सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप : पुलिस ने अदालत में कहा, शिकायतकर्ताओं के बयान दर्ज किए

Advertiesment
हमें फॉलो करें Brij Bhushan Sharan Singh
नई दिल्ली , रविवार, 28 मई 2023 (00:02 IST)
Brij Bhushan Sharan Singh sexual harassment allegation case : दिल्ली पुलिस ने यहां एक अदालत को शनिवार को बताया कि उसने भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाने वाली महिला पहलवानों के बयान दर्ज कर लिए हैं।

जांच एजेंसी ने अदालत के निर्देश पर प्रस्तुत स्थिति रिपोर्ट के माध्यम से अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट हरजीत सिंह जसपाल के समक्ष यह बात कही। अदालत ने पुलिस को निर्देश दिया कि शिकायतकर्ताओं के अधिवक्ता द्वारा किए गए अनुरोध पर स्थिति रिपोर्ट की प्रतियां उन्हें उपलब्ध कराई जाएं।

पुलिस ने अदालत को अवगत कराया कि सभी पीड़िताओं के बयान दंड प्रक्रिया संहिता के तहत एक मजिस्ट्रेट के समक्ष दर्ज किए गए। अदालत इस मामले में अगली सुनवाई 27 जून को करेगी। यहां जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवान मांग कर रहे हैं कि कई महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोपी बृज भूषण शरण सिंह को गिरफ्तार किया जाए।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कर्नाटक में शांति भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी : सिद्धारमैया