Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बांग्लादेश गार्ड की गोलीबारी में 1 BSF जवान की मौत

Advertiesment
हमें फॉलो करें Bangladesh guard
, गुरुवार, 17 अक्टूबर 2019 (17:11 IST)
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में भारत-बांग्लादेश की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ‘बांग्लादेश के बीजीबी दल द्वारा गुरुवार को की गई गोलीबारी में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के एक जवान की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया।
 
मुर्शीदाबाद जिले में सीमा पर बीएसएफ के गश्ती दल पर गोलीबारी में एक हेड कांस्टेबल की मौत हो गई। माना जा रहा है कि सीमा पर बीएसएफ का गश्ती दल कुछ गैरकानूनी काम को रोक रहा था। इसी दौरान हुई गोलीबारी में बीएसएफ जवान की मौत हो गई।
 
webdunia
अधिकारियों ने कहा कि प्रारंभिक जानकारी से लगता है कि गोलीबारी बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) के जवानों द्वारा की गई थी। उन्होंने कहा कि बीएसएफ के एक अन्य जवान को भी गोली लगी है।
 
उन्होंने कहा कि बीएसएफ द्वारा कमांडरों की ‘फ्लैग मीटिंग’ बुलाने के लिए कहा गया और यह बैठक अभी चल रही है।
 
बीएसएफ और बीजीबी के बीच संबंध दशकों से बहुत सौहार्दपूर्ण रहे हैं और दोनों सेनाओं के बीच गोलीबारी की कोई घटना नहीं हुई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दिवाली से पहले रोशन हुआ बाजार, सेंसेक्स 453 अंक उछला