Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

BSNL के 70000 कर्मचारियों ने मांगा VRS, बचेंगे 7000 करोड़

हमें फॉलो करें BSNL के 70000 कर्मचारियों ने मांगा VRS, बचेंगे 7000 करोड़
, सोमवार, 11 नवंबर 2019 (17:09 IST)
नई दिल्ली। दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक पीके पुरवार ने सोमवार को कहा कि कंपनी की स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (वीआरएस) के लिए अब तक 70000 कर्मचारी आवेदन कर चुके हैं। बीएसएनएल को उम्मीद है कि इससे वेतन मद में करीब 7000 करोड़ रुपए की बचत होगी।

कुल मिलाकर बीएसएनएल के 1.5 लाख कर्मचारियों में से करीब एक लाख कर्मचारी वीआरएस योजना के लिए पात्र हैं। बीएसएनएल का अनुमान है कि उसके 77000 कर्मचारी इस योजना का विकल्प चुन सकते हैं। स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना की प्रभावी तारीख 31 जनवरी 2020 है। पुरवार ने कहा, अब तक 70000 कर्मचारियों ने वीआरएस के लिए आवेदन किया है। योजना को लेकर कर्मचारियों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।

वीआरएस योजना को देखते हुए दूरसंचार विभाग ने बीएसएनएल को व्यापार खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में टेलीफोन एक्सचेंज की व्यवस्था सुचारू बनाए रखने तथा परिवर्तन के दौर को सुगम बनाए रखने के लिए उपाय करने को कहा है। वीआरएस को कंपनी के करीब आधे कर्मचारियों द्वारा अपनाए जाने की संभावना के बीच यह बात कही गई है।

दूरसंचार कंपनी की यह योजना पिछले सपताह लाई गई और 3 दिसंबर तक खुली रहेगी। बीएसएनएल को उम्मीद है कि 70000 से 80000 कर्मचारी वीआरएस योजना को अपनाएंगे और इससे वेतन मद में करीब 7000 करोड़ रुपए की बचत होगी। महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड भी वीआरएस योजना लाई है। कर्मचारियों के लिए यह योजना भी 3 दिसंबर तक खुली है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बैंकों में तेजी के दम पर बढ़त में रहे सेंसेक्‍स और निफ्टी