Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बसपा नेता ने राहुल को कहा 'विदेशी मां' का बेटा, मायावती ने पद से हटाया

Advertiesment
हमें फॉलो करें बसपा नेता ने राहुल को कहा 'विदेशी मां' का बेटा, मायावती ने पद से हटाया
नई दिल्ली , मंगलवार, 17 जुलाई 2018 (12:05 IST)
नई दिल्ली। मायावती ने सोनिया गांधी को 'विदेशी मां' कहकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधने वाले बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जय प्रकाश को पद से हटा दिया है।
 
जय प्रकाश ने राहुल गांधी पर बड़ा हमला करते हुए कहा था कि वह कभी प्रधानमंत्री नहीं बन सकते क्योंकि वह अपने पिता राजीव गांधी से ज्यादा विदेशी मूल की अपनी मां सोनिया गांधी की तरह दिखते हैं।
 
जय प्रकाश के इस बयान पर मायावती बेहद खफा दिखाई दी। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बसपा के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को अनर्गल बातें करने पर चेतावनी दी। उन्होंने कहा है कि ऐसे बयान देना बसपा की कल्चर के विरुद्ध हैं।
 
मायावती ने साफ किया कि जय प्रकाश के बयान से पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है। यह उनकी व्यक्तिगत सोच है। पार्टी ने उन्हें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद से तत्काल प्रभाव से हटा दिया है।
 
webdunia
भाजपा ने भी बयान को लेकर महागठबंधन पर तंज कसा है। बसपा नेता जय प्रकाश के इस बयान के बाद चुटकी ली है। पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने ट्वीट करके कहा है, 'महाठगबंधन का निर्माण होने से पहले की स्थिति देखिए। बीएसपी का साफ कहना है कि चूंकि राहुल गांधी अपने पिता से अधिक अपने मां जैसे दिखते हैं और सोनिया जी विदेशी मूल की हैं, इसलिए राहुल जी कभी पीएम पद के उम्मीदवार नहीं हो सकते हैं! अभी तो ये शुरुआत है आगे आगे देखते जाइए होता है क्या।'

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

तीन तलाक और हलाला के खिलाफ आवाज उठाने वाली निदा खान के खिलाफ फतवा जारी