Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

उप्र के कुशीनगर में बनेगा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट

Advertiesment
हमें फॉलो करें उप्र के कुशीनगर में बनेगा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट
नई दिल्ली , सोमवार, 2 मई 2016 (18:38 IST)
नई दिल्ली। बौद्ध पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उत्तरप्रदेश के कुशीनगर में जल्द ही एक  अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का निर्माण किया जाएगा।
 
नागर विमानन मंत्रालय में राज्यमंत्री और पर्यटन मंत्री महेश शर्मा ने लोकसभा में सोमवार  को प्रश्नकाल के दौरान सदस्यों के सवालों के जवाब में बताया कि वे एक ऐसी अच्छी खबर  सदस्यों को देने जा रहे हैं, जो वैसे तो उनके वरिष्ठ और नागर विमानन मंत्री अशोक  गजपति राजू को देनी थी।
 
उन्होंने कहा कि लेकिन वे सदस्यों को बताना चाहते हैं कि सरकार बौद्ध पर्यटन को बढ़ावा  देने के लिए जल्द ही कुशीनगर में एक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा स्थापित करने जा रही है।
 
महेश शर्मा ने बताया कि इस संबंध में सभी औपचारिकताओं को पूरा कर लिया गया है  तथा उत्तरप्रदेश और केंद्र सरकार ने कुशीनगर हवाई अड्डे का उन्नयन कर इसे  अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे में तब्दील करने के लिए कदम उठाए हैं तथा अंतिम फैसले की  घोषणा जल्द ही की जाएगी।
 
उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष दिसंबर में एक हेरीटेज टूरिज्म सर्किट की शुरुआत की गई  थी और इसके तहत महात्मा गांधी के जीवन से जुड़े स्थलों का भी विकास किया जाएगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

60 फुट गहरे कुएंं में अनशन, मुद्दा भ्रष्टाचार