Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Budget 2020: रुपया कहां से आएगा, कहां जाएगा

हमें फॉलो करें Budget 2020: रुपया कहां से आएगा, कहां जाएगा
, शनिवार, 1 फ़रवरी 2020 (16:26 IST)
नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा शनिवार को पेश बजट के अनुसार 2020-21 के दौरान सरकार के प्रत्येक रुपए के आय-व्यवय का हिसाब इस प्रकार है-
 
रुपया कहां से आएगा रुपया कहां जाएगा
उधार एवं देनदारी - 20 पैसा। केंद्र प्रायोजित योजनाएं-9 पैसा।
कार्पोरेट कर- 18 पैसा। केंद्रीय क्षेत्र की योजना-13 पैसा।
व्यक्तिगत आयकर- 17 पैसा। ब्याज अदायगी- 18 पैसा।
माल एवं सेवा कर- 18 पैसा। रक्षा- 8 पैसा।
सीमा शुल्क - 4 पैसा। आर्थिक सहायता- 6 पैसा।
केंद्रीय उत्पाद शुल्क- 7 पैसा। वित्त आयोग एवं अन्य अंतरण-10 पैसा।
कर-भिन्न राजस्व- 10 पैसा। करों एवं शुल्कों में राज्यों का हिस्सा-20 पैसा।
ऋण से अलग पूंजी प्राप्तियां- 6 पैसा। पेंशन- 6 पैसा।
अन्य व्यय- 10 पैसा।
कुल- एक रुपया।
कुल- एक रुपया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सरकार 2024 तक सभी जिलों में करेगी जन औषधि केंद्र योजना का विस्तार