Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बड़ी खबर, पश्चिमी दिल्ली में इमारत में आग लगने से 16 लोगों की मौत, कंपनी का मालिक हिरासत में

Advertiesment
हमें फॉलो करें west delhi
, शुक्रवार, 13 मई 2022 (22:03 IST)
नई दिल्ली। पश्चिमी दिल्ली के मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास शुक्रवार शाम एक वाणिज्य इमारत में आग लगने से 16 लोगों की मौत हो गई। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के अनुसार आग की सूचना अपराह्न 4 बजकर करीब 40 मिनट पर मिली जिसके बाद दमकल की 24 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं।
 
अधिकारियों के अनुसार मुंडका मेट्रो स्टेशन के पिलर नंबर 544 के पास स्थित इमारत में लगी आग को बुझाने का काम जारी है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने पर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और इमारत में फंसे लोगों को खिड़की के शीशे तोड़कर निकाला गया तथा घायलों को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।
 
बाहरी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) समीर शर्मा ने कहा कि शुरुआती जांच में पता चला है कि 3 मंजिला वाणिज्य इमारत में कंपनियों के दफ्तर हैं। डीसीपी के मुताबिक आग इमारत की पहली मंजिल से लगनी शुरू हुई, जहां सीसीटीवी कैमरा और राउटर निर्माता कंपनी का कार्यालय है।
 
पुलिस ने कहा कि कंपनी का मालिक पुलिस की हिरासत में है और स्थिति को काबू में लाने की कोशिश की जा रही है तथा दमकलकर्मी मौके पर हैं और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे हैं। मौके पर एम्बुलेंस भी मौजूद है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पुलिस का दावा, बांडीपोरा में मारे गए दोनों आतंकी राहुल पंडिता के हत्यारे थे