Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Bullet train का नाम और शुभंकर सुझाओ और जीतो नकद इनाम

Advertiesment
हमें फॉलो करें Bullet train का नाम और शुभंकर सुझाओ और जीतो नकद इनाम
, शुक्रवार, 22 फ़रवरी 2019 (22:59 IST)
नई दिल्ली। सरकार ने भारत की पहली बुलेट ट्रेन खुली ऑनलाइन प्रतिस्पर्धा की घोषणा की है। इसके विजेताओं को नकद इनाम और प्रमाण पत्र देने की घोषणा की गई है। जिस तरह एयर इंडिया का 'महाराजा' शुभंकर है, उसी तरह भारत की पहली बुलेट ट्रेन का नाम और अपनी पहचान होगी।
 
इसके लिए एनएचएसआरसीएल ने एक देशव्यापी प्रतियोगिता आयोजित करने की घोषणा की है। यह ट्रेन सन् 2022 से मुंबई और अहमदाबाद के बीच चलेगी। एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार राष्ट्रीय उच्च गति रेल निगम लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) ने ट्रेन के नाम और उसके शुभंकर के डिजाइन के लिए 25 मार्च तक प्रविष्टियां मांगी हैं।
 
बयान में कहा गया है कि बुलेट ट्रेन के नामकरण से उसे एक पहचान मिलेगी, जो लोगों को बुलेट ट्रेन से अपनापन स्थापित करने में मदद पहुंचाएगी। माई गवर्नमेंट डॉट इन पर खुली ऑनलाइन प्रतिस्पर्धा होगी। इच्छुक अभ्यर्थी वेबसाइट पर जाकर अधिक जानकारी पा सकते हैं।

विजेताओं को नकद इनाम तथा प्रमाणपत्र मिलेंगे। हर श्रेणी में 5 सांत्वना पुरस्कार होंगे। बुलेट ट्रेन परियोजना का काम एनएचएसआरसीएल ही देख रही है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विदेश से लाया जा रहा 6.24 करोड़ का सोना जब्त, 6 गिरफ्तार