Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बुराड़ी का वह 'खौफनाक' घर जहां 11 लोग झूल गए थे फांसी के फंदे पर, अब किस हालत में है...

Advertiesment
हमें फॉलो करें बुराड़ी का वह 'खौफनाक' घर जहां 11 लोग झूल गए थे फांसी के फंदे पर, अब किस हालत में है...
, गुरुवार, 18 अक्टूबर 2018 (15:39 IST)
एक दिल दहलाने वाले घटनाक्रम के तहत राजधानी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में जुलाई माह में 11 लोगों ने फांसी के फंदे पर झूलकर मौत को गले लगा लिया था, लेकिन लोगों के मन में यह सवाल कौंध रहा है कि आखिर उस 'डरावने' घर की अब क्या स्थिति है।


बताया जा रहा है कि घटना के बाद से जांच के लिए सील किए गए घर को दिल्ली पुलिस ने ललित के बड़े भाई दिनेश को सौंप दिया है। आदेश में दिनेश व उसकी बहन को घर का कब्जा देने की बात कही गई है।

हालांकि अब दिनेश इस घर में रहेंगे या नहीं इसका खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन पिछले दिनों इस घर को मंदिर में बदलने की बात कही जा रही थी। बहरहाल घटना के बाद जांच के लिए दिल्ली पुलिस की तरफ से सील किए गए इस घर को दिनेश के हवाले कर दिया गया। ऐसा भी कहा जा रहा है कि इस घर को अब किराए पर उठाया जा सकता है।

उल्लेखनीय है कि बुराड़ी के इस घर में एक ही परिवार की 7 महिलाओं और 4 पुरुषों की मौत फंदे पर लटकने के कारण हो गई थी। दिल दहला देने वाली यह घटना इस साल गत एक जुलाई को हुई थी। घर में 11 लोग फांसी के फंदे से लटके हुए मिले थे। उस समय उनकी मौत को लेकर तरह-तरह की कहानियां सामने आई थीं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

युवा ओलंपिक में पदक जीतने वाले पहले तीरंदाज बने आकाश