Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बुराड़ी में 11 लोगों की मौत, पुलिस को एक बाबा की तलाश

Advertiesment
हमें फॉलो करें बुराड़ी में 11 लोगों की मौत, पुलिस को एक बाबा की तलाश
नई दिल्ली , सोमवार, 2 जुलाई 2018 (14:19 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के बुराड़ी में हुई 11 लोगों की संदेहास्पद मौत के मामले में पुलिस को एक बाबा की तलाश है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि किसी बाबा अथवा तांत्रिक ने इन्हें आत्महत्या के लिए उकसाया तो नहीं था। 
 
मीडिया रिपोर्ट्‍स के अनुसार पुलिस को किसी जानेगदी नाम के बाबा की तलाश है। पुलिस कॉल डिटेल्स के आधार पर इस बाबा की तलाश कर रही है। 
 
उल्लेखनीय है कि पुलिस यह भी जांच कर रही है कि पीड़ित परिवार किस गुरु को मानता था। परिजनों को धर्म के लिए खुदकुशी के नाम पर उकसाया तो नहीं गया था। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से परिवार के सदस्य लटके हुए थे उस तरीके की बातें रजिस्टर में लिखी हुई है।
 

 
किसी गुरु या तांत्रिक का नाम नहीं : पुलिस सूत्रों के मुताबिक दोनों रजिस्टरों में मौत और मोक्ष के लेकर एक कहानीनुमा लंबा लेख है, जिसमें किसी गुरु या तंत्रिक का नाम नहीं है, लेकिन मौत की क्रियाओं को लेकर एक बड़ा हिस्सा है।
पुलिस को कई पड़ोसियों और जानकरों से ये पता चला है कि यह पूरा परिवार बेहद धार्मिक था, इनके घर में हर दूसरे दिन शाम को कीर्तन होते थे। घर के बाहर हर रोज एक तख्ती पर श्लोक लिखे जाते थे। परिवार के सभी 11 लोग हर व्रत साथ करते थे। परिवार का एक सदस्य पिछले दो-तीन साल से मौन व्रत पर था।
 
गौरतलब है कि उत्तरी दिल्ली में बुराड़ी के संत नगर इलाके में रविवार को एक साथ 11 शव मिलने का सनसनीखेज मामला सामने आया था। मरने वालों में 10 की आंखों पर पट्टी बंधी थी और वे रेलिंग से लटके मिले जबकि एक का शव जमीन पर मिला था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बल्‍ब चुराने के लिए इस आदमी ने कि खूब कसरत