Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बिहार में गंगा नदी पर बनेगा 4.6 किमी लंबा पुल, पीएम मोदी ने दी मंजूरी

Advertiesment
हमें फॉलो करें बिहार में गंगा नदी पर बनेगा 4.6 किमी लंबा पुल, पीएम मोदी ने दी मंजूरी
नई दिल्ली , बुधवार, 27 दिसंबर 2023 (17:14 IST)
4.6 km long bridge on river Ganga : केंद्रीय मंत्रिमंडल (Union Cabinet) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को गंगा नदी पर 4.56 किलोमीटर लंबे पुल (4.56 km long bridge) के निर्माण को मंजूरी दे दी। 6 लेन वाला यह पुल बिहार (Bihar) में दीघा और सोनपुर को जोड़ेगा। आधिकारिक बयान के अनुसार परियोजना की कुल लागत 3,064.45 करोड़ रुपए है। इसमें 2,233.81 करोड़ रुपए की निर्माण लागत शामिल है।
 
बयान में कहा गया है कि पुल से यातायात तेज और आसान हो जाएगा। इससे राज्य खासकर उत्तर बिहार के विकास को गति मिलेगी। आधिकारिक बयान के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति (सीसीईए) ने आज गंगा नदी पर नए 4,556 मीटर लंबे पुल के निर्माण को मंजूरी दे दी। यह पुल 6-लेन का होगा। यह मौजूदा दीघा-सोनपुर रेल-सह-सड़क पुल के समानांतर होगा।
 
दीघा, पटना और गंगा नदी के दक्षिणी तट और सोनपुर सारण जिले में गंगा नदी के उत्तरी तट पर स्थित है। वर्तमान में ए केवल हल्के वाहनों की आवाजाही के लिए रेल-सह-सड़क पुल से जुड़े हुए हैं। ऐसे में वर्तमान सड़क का उपयोग माल और वस्तुओं के परिवहन के लिए नहीं किया जा सकता है। यह वस्तुओं की तेज आवाजाही के रास्ते में एक बड़ी बाधा है।
 
बयान के अनुसार दीघा और सोनपुर के बीच नए पुल से बाधा दूर होगी। पुल बन जाने के बाद माल और वस्तुओं का परिवहन किया जा सकेगा जिससे क्षेत्र की आर्थिक क्षमता सही तरीके से उपयोग हो सकेगा। निर्माण की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए 5डी-बिल्डिंग सूचना मॉडलिंग (बीआईएम), 'ब्रिज हेल्थ मॉनिटरिंग सिस्टम' (बीएचएमएस), मासिक ड्रोन मैपिंग जैसी नवीनतम तकनीक के उपयोग के साथ ईपीसी (इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण) मॉडल पर परियोजना का क्रियान्वयन और परिचालन किया जाना है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Sensex Today: 72,000 के पार बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी ने बनाया नया रिकॉर्ड, निवेशकों ने 1 दिन में बनाए 2 लाख करोड़ से अधिक