Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अस्पताल में तोड़फोड़ पर भड़का हाईकोर्ट, बंगाल सरकार को लगाई फटकार

हमें फॉलो करें violence in kolkata hospital

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शुक्रवार, 16 अगस्त 2024 (14:05 IST)
Kolkata news in hindi : कलकत्ता उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को कहा कि यहां आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भीड़ द्वारा की गई तोड़फोड़ पर सख्त नाराजगी जाहिर की। अदालत ने घटना को पश्चिम बंगाल में राज्य मशीनरी की पूर्ण विफलता करार दिया। ALSO READ: कोलकाता रेप मर्डर केस में गरमाई सियासत, विरोध प्रदर्शन के बीच ममता बनर्जी का बड़ा फैसला
 
अदालत ने घटना का पूरा वीडियो देखने के बाद पुलिस और अस्पताल प्रशासन को इस घटना के संबंध में हलफनामे दायर करने का निर्देश दिया। पीठ ने कहा कि पुलिस को उन घटनाओं का पूरा विवरण रिकॉर्ड में देना चाहिए जिनके कारण अस्पताल में तोड़फोड़ हुई। मामले की अगली सुनवाई 21 अगस्त को होगी।
 
जब राज्य सरकार के वकील ने अदालत से कहा कि लोगों की भीड़ गुरुवार तड़के एकत्र हुई थी तो मुख्य न्यायाधीश टी एस शिवगणनम और न्यायमूर्ति हिरण्मय भट्टाचार्य की खंडपीठ ने कहा कि इस बात पर भरोसा कर पाना कठिन है कि पुलिस खुफिया विभाग को अस्पताल में 7,000 लोगों के एकत्र होने की जानकारी नहीं थी।
 
अदालत ने कहा कि मौके पर पुलिस बल मौजूद था। इसके बावजूद वह अपने ही लोगों को नहीं बचा पाए। यह दुखद स्थिति है। आखिर कैसे ये डॉक्टर बिना डर के काम करेंगे। ALSO READ: कोलकाता में आरजी कर अस्पताल में तोड़फोड़, नर्सों ने किया विरोध
 
अदालत ने सीबीआई को भी 9 अगस्त को अस्पताल में महिला चिकित्सक के साथ बलात्कार और हत्या के मामले की जांच की दिशा में हुई प्रगति की अंतरिम रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया। इस घटना के कारण राज्य के सरकारी अस्पतालों में कनिष्ठ चिकित्सक हड़ताल पर हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महंगे हुए SBI के लोन, बैंक ने .1 फीसदी बढ़ाई MCLR