Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

क्या पाकिस्तान में राजनीतिक उठापटक के बीच लग सकता है मार्शल लॉ?

हमें फॉलो करें क्या पाकिस्तान में राजनीतिक उठापटक के बीच लग सकता है मार्शल लॉ?
, सोमवार, 27 मार्च 2023 (08:50 IST)
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में आर्थिक संकट के बीच अब खबर आ रही है कि यहां मार्शल लॉ (Martial Law in Pakistan) लगाया जा सकता है। न्यूज़ एजेंसी ANI की एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी राजनीतिक दल, जमात-ए-इस्लामी (जेआई) के प्रमुख सिराजुल हक ने कहा कि पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के बीच तनाव के कारण मार्शल लॉ लगाया जा सकता है। वहीं द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर के मुताबिक, शुक्रवार को मीडिया को संबोधित करते हुए जेआई चीफ हक ने कहा कि मौजूदा पीडीएम सरकार देश पर बोझ बन गई है।

इस बीच पाकिस्तान में राजनीतिक उथल-पुथल चल रही है। यहां की मौजूदा सरकार और PTI चीफ इमरान खान के बीच पिछले कई महीनों से तनातनी चल रही है। इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ की बेटी और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) की वरिष्ठ उपाध्यक्ष मरियम नवाज शरीफ ने अपने देश के सुप्रीम कोर्ट पर सवाल उठाया है।

मरियम नवाज ने कहा कि इमरान खान ने विरोध प्रदर्शनों के दौरान बार-बार अदालतों पर हमला करने के बावजूद किसी महत्वपूर्ण कानूनी परिणाम का सामना नहीं किया है, जबकि PML-N सुप्रीमो नवाज शरीफ को पनामा लीक जैसे फर्जी मामलों में दोषी ठहराया गया था। मरियम नवाज ने कहा, इमरान खान को अभी भी लाडला माना जा रहा है, लेकिन दूसरों के साथ गलत व्यवहार किया गया. इमरान खान की राजनीति उनके सुविधा पहुंचाने वालों के इर्द-गिर्द घूमती है।

उनके सबूत अभी भी न्यायपालिका में मौजूद हैं। एक आदमी पाकिस्तान के कानून को रौंदता है, लेकिन पांच मिनट में जमानत मिल जाती है। इसी दौरान अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट में पाकिस्तान में मार्शल लॉ लगाए जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं।
Edited by navin rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आगरा जेल में भाईचारा : नवरात्रि का वत्र कर रहे मुसलमान बंदी, हिंदू रख रहे रोजा