Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सभी कारों में एयरबैग अनिवार्य करेगी सरकार

Advertiesment
हमें फॉलो करें सभी कारों में एयरबैग अनिवार्य करेगी सरकार
, रविवार, 11 सितम्बर 2016 (18:35 IST)
नई दिल्ली। सरकार शीघ्र ही सभी कारों में एयरबैग व ओवरस्पीड अलार्म प्रणाली लगाना अनिवार्य करने जा रही है। इसके साथ ही सड़कों पर सीसीटीवी लगाए जाएंगे ताकि नियम तोड़ने वाले चालकों को काबू किया जा सके।
 
एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हम ओवरस्पीडिंग पर लगाम लगाने तथा दुर्घटनाओं पर काबू पाने के लिए वाहनों में ऑडियो अलर्ट अनिवार्य करने जा रहे हैं। 
 
अधिकारी ने कहा कि प्रस्तावित व्यवस्था के तहत अगर कोई वाहन 80 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक रफ्तार पकड़ता है तो चालक को अलर्ट करने वाली बीप आवाज जाएगी, वहीं अगर स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटे को लांघती है तो लगातार विशेष बीप की आवाज होगी ताकि वाहन का चालक व अन्य यात्री सचेत हो जाएं।
 
अधिकारी ने कहा कि सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय ने इसे मंजूर कर दिया है। अब फाइल विधि मंत्रालय के पास मंजूरी के लिए जाएगी। वहां से मंजूरी के बाद हम इसे पखवाड़े भर में अधिसूचित कर देंगे। 
 
उल्लेखनीय है कि भारत में सालाना 5 लाख सड़क हादसे होते हैं जिनमें 1.5 लाख लोगों की मौत होती है जबकि 3 लाख अन्य घायल या अपंग होते हैं। सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इससे पहले कहा था कि नियम तोड़ने वाले चालकों को काबू करने के लिए राजमार्गों पर कैमरे लगाए जाएंगे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ईपीएफ पर मिलेगा 8.6 प्रतिशत ब्याज!