Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

खुशखबर! एटीएम से निकल सकेगी और ज्यादा रकम...

हमें फॉलो करें खुशखबर! एटीएम से निकल सकेगी और ज्यादा रकम...
, सोमवार, 30 जनवरी 2017 (17:35 IST)
मुंबई। रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने व्यापारियों और छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत देते हुए चालू खातों से नकद निकासी की साप्ताहिक सीमा समाप्त कर दी है। साथ ही आम लोगों की सुविधा के लिए एटीएम से निकासी की सीमा भी 1 फरवरी से समाप्त हो जाएगी। हालांकि, बचत खातों से निकासी की 24 हजार रुपए साप्ताहिक की सीमा अभी बरकरार रखी गई है। 

केंद्रीय बैंक ने सोमवार को जारी एक अधिसूचना में कहा कि अब नोटबंदी से पहले की स्थिति 'आंशिक रूप से' बहाल कर दी गई है। उसने बताया कि चालू खाते, ओवरड्राफ्ट खाते और कैश क्रेडिट खाते से निकासी पर नोटबंदी के बाद से विभिन्न अधिसूचनाओं द्वारा लागू की गई सीमाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई हैं। इन खातों से निकासी की सीमा अभी एक लाख रुपए प्रति सप्ताह है। 
 
उसने बताया कि एटीएम से नकद निकासी की 10 हजार रुपए प्रतिदिन की सीमा भी 01 फरवरी से समाप्त हो जाएगी। हालांकि, बचत खातों से निकासी की साप्ताहिक सीमा 24 हजार रुपए पर यथावत रखी गई है। इस प्रकार अब बचत खाताधारक एटीएम से एक ही दिन में 24 हजार रुपए तक निकाल सकेंगे।
 
नोटबंदी के बाद एटीएम से निकासी की सीमा पहले दो हजार रुपए प्रतिदिन रखी गई थी, जिसे चरणबद्ध तरीके से बढ़ाते हुए 16 जनवरी से 10 हजार रुपए दैनिक किया गया था। अधिसूचना में बचत खातों से निकासी सीमा के बारे में कहा गया है। बचत खातों से निकासी की सीमा फिलहाल जारी रहेगी और भविष्य में इसे हटाने पर विचार जारी है।
 
एटीएम से निकासी की सीमा के बारे में इसमें कहा गया है कि बैंक चाहे तो अपनी परिचालन सीमाएं देखते हुए अपनी ओर से सीमाएं तय कर सकते थे जैसा कि 8 नवंबर 2016 को नोटबंदी की घोषणा से पहले प्रावधान था। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सत्ता की सूली पर कार्यकर्ता और विचार