Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

School Job Scam : अभिषेक बनर्जी को HC से झटका, नौकरी घोटाला मामले में CBI और ED करेंगे पूछताछ

हमें फॉलो करें Abhishek Banerjee
, शुक्रवार, 19 मई 2023 (22:32 IST)
कोलकाता। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने स्कूल नौकरी घोटाले की अपनी जांच के तहत तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेता अभिषेक बनर्जी को शनिवार को अपने कोलकाता कार्यालय में पेश होने के लिए तलब किया है। अदालत ने अपने पुराने आदेश में कहा  था कि सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ED) जैसी जांच एजेंसियां शिक्षक भर्ती घोटाले में उनसे पूछताछ कर सकती हैं।

अधिकारियों ने कहा कि बनर्जी को एक पत्र भेजकर यहां निजाम पैलेस स्थित सीबीआई कार्यालय में जांच में शामिल होने के लिए कहा गया है। कलकत्ता उच्च न्यायालय ने शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में अदालत के पुराने आदेश को वापस लेने के अनुरोध वाली तृणमूल  कांग्रेस (टीएमसी) के राष्ट्रीय महासचिव बनर्जी की याचिका गुरुवार को खारिज कर दी।

अदालत ने अपने पुराने आदेश में कहा  था कि सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जैसी जांच एजेंसियां शिक्षक भर्ती घोटाले में उनसे पूछताछ कर सकती हैं। टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी का नाम कुंतल घोष द्वारा दर्ज कराई गई एक शिकायत में सामने आया था, जिसने आरोप लगाया है कि केन्द्रीय एजेंसियां उन पर भर्ती घोटाले में अभिषेक बनर्जी का नाम लेने का दबाव बना रही हैं।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भाजपा मेरी पार्टी और परिवार के पीछे पड़ी है : ममता बनर्जी