Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

NEET UG मामले में CBI ने रिम्स की MBBS छात्रा को किया गिरफ्तार

इस मामले में अब तक 16 लोग गिरफ्तार

हमें फॉलो करें NEET UG मामले में CBI ने रिम्स की MBBS छात्रा को किया गिरफ्तार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शुक्रवार, 19 जुलाई 2024 (21:29 IST)
RIMS MBBS student arrested in NEET UG Case: सीबीआई (CBI) ने शुक्रवार को रांची के राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) के प्रथम वर्ष की एमबीबीएस छात्रा को कथित तौर पर ‘सॉल्वर मॉड्यूल’ का हिस्सा होने के आरोप में गिरफ्तार किया। अधिकारियों के मुताबिक, प्रश्नपत्र हल करने वाला ये गिरोह एक इंजीनियर के साथ मिलकर काम कर रहा था, जिसने नीट-यूजी प्रश्नपत्र चुराए थे।
 
अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने दो दिनों की विस्तृत पूछताछ के बाद सुरभि कुमारी को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि आरोप है कि कुमारी ‘सॉल्वर मॉड्यूल’ की पांचवीं सदस्य थी, जो पंकज कुमार द्वारा चुराए गए प्रश्नपत्र को हल करने के लिए 5 मई की सुबह नीट-यूजी परीक्षा के दिन हजारीबाग में मौजूद थी। ALSO READ: NEET UG पेपर लीक मामले में एक्शन में CBI, पटना एम्स के 3 डॉक्टरों से पूछताछ
 
अब तक 16 गिरफ्तार : सीबीआई ने अब तक नीट-यूजी मामलों के सिलसिले में 16 लोगों को गिरफ्तार किया है। झारखंड सरकार के अधीन स्वायत्त संस्थान रिम्स को पहले राजेंद्र मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (RMCH) के नाम से जाना जाता था। संस्थान के छात्रावास में रहने वाली छात्रा से इस सप्ताह की शुरुआत में सीबीआई ने पूछताछ के लिए संपर्क किया था। ALSO READ: NEET UG पेपर लीक का मास्टर माइंड राकेश रंजन गिरफ्तार
 
इससे पहले दिन में, रिम्स के जनसंपर्क अधिकारी राजीव रंजन ने बताया कि सीबीआई की टीम प्रथम वर्ष की छात्रा से पूछताछ कर रही है। टीम ने बुधवार को अस्पताल प्रबंधन से संपर्क कर कहा कि वे उससे नीट पेपर लीक के सिलसिले में पूछताछ करना चाहते हैं। प्रबंधन ने टीम को पूरा सहयोग दिया। बृहस्पतिवार को भी उन्होंने उससे पूछताछ की और कहा कि आगे भी पूछताछ की जाएगी। ALSO READ: Neet UG काउंसलिंग प्रक्रिया इस माह के अंत तक शुरू होने की संभावना
 
4 छात्र सीबीआई हिरासत में : अधिकारी ने बताया कि छात्रा के माता-पिता ने प्रबंधन से संपर्क किया है और उन्हें स्थिति से अवगत करा दिया गया है। बृहस्पतिवार को सीबीआई ने नीट-यूजी प्रश्नपत्र लीक मामले में ‘सॉल्वर मॉड्यूल’ का हिस्सा रहे एम्स पटना के चार एमबीबीएस छात्रों को गिरफ्तार किया था। अदालत ने इन चारों को चार दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया था।
 
सूत्रों के अनुसार, इन पांच सदस्यों को प्रश्नपत्र हल करने का काम सौंपा गया था, ताकि गिरोह की सेवाएं लेने वाले नीट अभ्यर्थियों को उत्तर कुंजी उपलब्ध कराई जा सके। इस साल पांच मई को 571 शहरों के 4,750 केंद्रों पर नीट-यूजी परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसमें 23 लाख से ज़्यादा परीक्षार्थी शामिल हुए थे। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

असम में 2041 तक मुस्लिम बहुसंख्यक हो जाएंगे, CM हिमंत ने क्यों कही यह बात