Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सीबीआई प्रमुख बोले, छोटा राजन की तरह दाऊद को भी पकड़ेंगे...

Advertiesment
हमें फॉलो करें CBI chief
नई दिल्ली , शुक्रवार, 11 दिसंबर 2015 (23:48 IST)
नई दिल्ली। सीबीआई निदेशक अनिल कुमार सिन्हा ने कहा है कि जिस तरह छोटा राजन को पकड़ कर लाया गया उसी तरह अंडर वर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम भी एक दिन गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
 
सिन्हा ने शुक्रवार को एक टेलीविजन चैनल के कार्यक्रम में बोल रहे थे। यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें इस बात का भरोसा है कि दाऊद जैसा अंतरराष्ट्रीय अपराधी जिसे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी द्वारा संरक्षण मिले होने की बात कही जाती है आसानी से पकड़ा जाएगा।
 
उन्होंने कहा इसे लेकर बार-बार सवाल क्यों उठाए जा रहे हैं। देश वासियों का सीबीआई सहित देश की तमाम सुरक्षा एजेंसियों भर भरोसा होना चाहिए। कोशिशें जारी हैं। हौंसला भी है कि ‘हमारी उम्मीदें पूरी होंगी, हम लोग इस मसले पर कोई समझौता नहीं करने वाले।’
 
ऑपरेशन छोटा राजन के बारे में पूछे जाने पर सीबीआई निदेशक ने कहा कि ऐसे अभियान अकेले नहीं चलाए जाते इनके लिए अंतरराष्ट्रीयस्तर पर सहयोग लिया जाता है ऐसे में इसको सार्वजनिक करना उचित नहीं होगा, इससे ऐसे अभियानों की विश्वसनीयता और गोपनीयता को नुकसान पहुंच सकता है।
 
सीबीआई के कामकाज में राजनीतिक या सरकारी हस्तक्षेप के आरोपों को सिरे से नकारते हुए सिन्हा ने कहा कि इस तरह की भ्रांतियां फैलाई जाती है। सीबीआई बिना किसी ठोस सबूत और आधार के किसी के खिलाफ र्कई कार्रवाई नहीं करती। उसके कामकाज में किसी तरह का हस्तेक्षप नहीं किया जाता। सीबीआई की विश्वसनीयता और कामकाज पर अगर कोई सवाल उठा सकता है तो वह केवल न्यायपालिका है।
 
उन्होंने सीबीआई को एक मजबूत संस्था बताया हालांकि साथ में यह भी कहा कि 21वीं सदी में संगठित अपराधों का स्वरुप जिस तेजी से बदल रहा है उसे देखते हुए अंतरराष्ट्रीय कानूनों में व्यापक बदलाव की दरकार है। उन्होंने कहा कि अब साइबर और वित्तीय अपराधों का जमाना आ गया है जिससे निबटने के लिए कानून भी उसी तरह के होने चाहिए।
 
सीबीआई को और अधिक सशक्त बनाए जाने की भी आवश्यकता है। इसके लिए देश में अपराधों से निबटने के मौजूदा कानूनों की नए सिरे से समीक्षा होनी चाहिए। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi