Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

PNB में हुई धोखाधड़ी को लेकर सीबीआई ने 7 स्थानों पर मारे छापे

हमें फॉलो करें PNB में हुई धोखाधड़ी को लेकर सीबीआई ने 7 स्थानों पर मारे छापे
, शुक्रवार, 26 जून 2020 (14:13 IST)
नई दिल्ली। सीबीआई ने 787 करोड़ रुपए की कथित बैंक धोखाधड़ी के मामले में रतुल पुरी और अन्य लोगों के कार्यालय और आवासीय परिसरों समेत 7 स्थानों पर शुक्रवार को तलाशी ली। यह मामला उनकी कंपनी मोजर बेयर सोलर लिमिटेड से जुड़ा है।
 
अधिकारियों ने बताया कि तलाशी सुबह शुरू की गई और अब भी चल रही है। उन्होंने बताया कि रतुल पुरी के पिता दीपक पुरी के कार्यालय और आवासीय परिसर पर भी तलाशी ली गई।
 
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने इस कंपनी को दिए कर्ज में पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) को हुए कथित 787 करोड़ रुपए के नुकसान के संबंध में गुरुवार को मामला दर्ज किया था। एजेंसी की तलाशी लेने वाली टीम ने कोविड-19 वैश्विक महामारी के मद्देनजर एहतियाती कदम के तौर पर निजी सुरक्षा उपकरण (पीपीई) किट का इस्तेमाल किया है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चुनौतियों को अवसर में बदलना कोई UP से सीखे-मोदी