नई दिल्ली। सीबीआई मुख्यालय में पदस्थ 2 अधिकारियों में कोरोना वायरस (Corona virus) कोविड-19 संक्रमण के मामले सामने आए हैं। सूत्रों ने सोमवार को बताया कि जांच एजेंसी में पहली बार संक्रमण का मामला सामने आया है।
उन्होंने कहा कि कनिष्ठ स्तर के अधिकारियों को छुट्टी पर भेज दिया गया है और स्वस्थ होने तक पृथक-वास में रहने के लिए कहा गया है। वरिष्ठ अधिकारियों ने अपने दो संक्रमित सहयोगियों की पहचान उजागर नहीं की।
उन्होंने कहा कि एजेंसी उनके संपर्क में आने वालों का पता लगाएगी और जो लोग उनके संपर्क में आए, उन्हें सलाह देगी कि घर से काम करना शुरू करें और पृथक-वास के प्रोटोकॉल का पालन करें।
सीबीआई ने मार्च के तीसरे हफ्ते से सामाजिक दूरी और सैनेटाइजेशन के नियमों का पालन करना शुरू कर दिया था, जिसमें प्रत्येक आगंतुक के तापमान की जांच की गई और मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया।(भाषा)