Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

लालू पर सीबीआई का शिकंजा, बिहार में बवाल, ताजा हाल...

हमें फॉलो करें लालू पर सीबीआई का शिकंजा, बिहार में बवाल, ताजा हाल...
, शुक्रवार, 7 जुलाई 2017 (12:41 IST)
सीबीआई नेे आज सुुुुबह  राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पर शिकंजा कसते हुए उनसे जुड़े 12 ठिकानों पर छापेमारी की। राजद ने जहां इस मामले में भाजपा और मोदी सरकार पर निशाना साधा है वहीं जदयू ने इस मामले में चुप्पी साध ली है। मामले में जुड़ी हर जानकारी... 

* छापेमारी पर लालू ने कहा कि यह सीबीआई का दोष नहीं है, दोष नरेन्द्र मोदी और अमित शाह का है। 
* भाजपा चाहती है कि मैं सरेंडर कर दूं। 
* लालू यादव सीबीआई छापे के बाद कहा, राजनीतिक साजिश के तहत हमले हो रहे हैं। 
* भाजपा दबाव डालकर हमें अपने पक्ष में लाना चाहती है। 
* लालू मिट्‍टी में मिल जाएगा, लेकिन हम भाजपा और नरेन्द्र मोदी को हटाकर ही दम लेंगे। 
* सीबीआई जो भी जानकारी चाहती है हम देंगे। 
* मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है। सब कुछ नियमों के तहत किया है।
* भाजपा की गीदड़ भभकी से हम टूटने वाले नहीं हैं।

* केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू बोले, सरकार और भाजपा की लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार पर सीबीआई के छापों में कोई भूमिका नहीं।
* सीबीआई के एडिशनल डायरेक्टर राकेट अस्थाना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लालू के ठिकानों पर छापेमारी की जानकारी दी। सीबीआई ने कहा...

- 65 लाख में 32 करोड़ की जमीन ली।  
- टेंडर के बदले लालू के परिवार को पटना में मिली 3 एकड़ सस्ती जमीन। 
- टेंडर में फायदा पहुंचाने के लिए शर्तों में किया बदलाव। 
- लालू यादव ने फायदा पहुंचाया।
- लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, विनय गोयल, पीके कोचल के खिलाफ केस दर्ज। 
- लालू यादव के रेल मंत्री रहते गड़बड़ी हुई। 
- धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश का केस दर्ज। 
- जांच में गड़बड़ी पाने के बाद ही शिकायत दर्ज की गई। 
 
* भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने की नीतीश सरकार में मंत्री तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव के इस्तीफे की मांग। 
* भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री नंद किशोर यादव ने कहा कि जो जैसा करेगा उसे वैसा भरना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि उनके उपर करोड़ों की अवैध संपत्ति अर्जित करने और रेल मंत्री रहते हुए कई गंभीर आरोप लगे हैं। 
* राजद के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री शिवानंद तिवारी ने कहा कि जिस तरह यादव मोदी सरकार को ललकार रहे थे उससे लगता था कि यह होना ही था। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार सीबीआई समेत अन्य एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। 
* गेट के अंदर किसी भी नेताओं या आम लोगों को प्रवेश करने की इजाजत नहीं दी जा रही है। दस सर्कुलर रोड जाने वाले सभी रास्तों को भी सील कर दिया गया है।
* छापेमारी के दौरान राबड़ी देवी के आवास पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई।
* पटना के दस सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर सुबह करीब आठ बजे सीबीआई की टीम छापेमारी करने पहुंची।
* सीबीआई की टीम रांची के बीएनआर चाणक्या होटल में भी छापेमारी कर कागजातों की जांच कर रही है। पुरी में भी रेलवे से जुड़े होटल पर ब्यूरो की टीम छापेमारी कर रही है। इसके अलावा सीबीआई की टीम यादव के दिल्ली स्थित ठिकाने पर भी छापेमारी कर रही है।
* सीबीआई सूत्रों ने बताया कि तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बिहार के उप मुख्यमंत्री और उनके बेटे तेजस्वी यादव, आईआरसीटीसी के तत्कालीन एमडी पी के गोयल, यादव के विश्वासपात्र प्रेमचंद गुप्ता की पत्नी सुजाता और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। गुप्ता कॉर्पोरेट मामलों के पूर्व केंद्रीय मंत्री हैं।
* सीबीआई की एक टीम ने लालू यादव से जुड़े 12 ठिकानों पर छापे मारे। 
* दिल्ली, पटना, रांची, पुरी, गुरुग्राम समेत कई शहरों में लालू से जुड़े 12 ठिकानों में यह छापे मारे गए।
* लालू यादव के रेल मंत्री रहते टेंडर में हेराफेरी के आरोप के मामले की जांच के लिए सीबीआई की टीम पहुंची है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोहली का कमाल, तोड़ दिया तेंदुलकर का यह रिकॉर्ड