Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Sandeshkhali Case : CBI को Email पर मिलीं 50 शिकायतें, जांच के बाद दर्ज होंगे मामले

हमें फॉलो करें Central Bureau of Investigation

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , शनिवार, 13 अप्रैल 2024 (00:21 IST)
CBI received 50 complaints in Sandeshkhali case : केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) को पश्चिम बंगाल के संदेशखाली गांव में जमीन पर कब्जा किए जाने, महिलाओं पर अत्याचार और अन्य अपराधों से संबंधित लगभग 50 शिकायतें मिली हैं।

अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। सीबीआई को ये शिकायत एक ईमेल आईडी के जरिए मिली हैं। सीबीआई ने गुरुवार को एक ई-मेल आईडी जारी की थी जिस पर लोग ऐसे अपराधों की शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
आरोपों की गहन जांच करनी होगी : अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय जांच एजेंसी को अब शिकायतों के आधार पर मामले दर्ज करने से पहले आरोपों की गहन जांच करनी होगी। उन्होंने कहा कि सीबीआई ने पहले ही अपनी ईमेल आईडी पर प्राप्त प्रत्‍येक शिकायत के सत्यापन की प्रक्रिया शुरू कर दी है और जल्द ही प्राथमिकी दर्ज करना शुरू कर देगी।
 
प्राथमिक जांच के बाद मामले दर्ज किए जाएंगे : सूत्रों ने बताया कि राजनीतिक रूप से प्रभावशाली व्यक्तियों द्वारा कथित तौर पर भूमि हड़पने से संबंधित कई शिकायतें प्राप्त हुई हैं। सूत्रों ने बताया कि इसके अलावा महिलाओं पर कथित हमले की भी कई शिकायतें मिली हैं, जिन पर आगे की कार्रवाई के लिए जांच की जा रही है। सूत्रों ने बताया कि शिकायतों में लगाए गए आरोपों की प्राथमिक जांच के बाद मामले दर्ज किए जाएंगे। 
हमलों से संबंधित तीन मामलों की जांच कर रही CBI : अदालत ने केंद्रीय एजेंसी से दो मई को सुनवाई की अगली तारीख पर एक व्यापक रिपोर्ट पेश करने को कहा था। राज्य सरकार को सीबीआई को आवश्यक सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया गया। एजेंसी पहले से ही संदेशखाली में ईडी के अधिकारियों पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के निलंबित नेता शाहजहां शेख द्वारा कथित तौर पर उकसाई गई भीड़ द्वारा किए गए हमलों से संबंधित तीन मामलों की जांच कर रही है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चुनावी प्रचार में हेमा मालिनी ने खेतों में काटे गेहूं, वीडियो वायरल