AIIMS question paper leak case: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने राष्ट्रीय राजधानी के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) द्वारा 3 जून को आयोजित की गई नर्सिंग अधिकारी भर्ती परीक्षा (Nursing Officer Recruitment Examination) के प्रश्नपत्र कथित रूप से लीक होने के सिलसिले में एक मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि संघीय एजेंसी ने कथित लीक के सिलसिले में मोहाली स्थित ज्ञान ज्योति इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी और ऋतु नामक एक उम्मीदवार के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एम्स के सभी संस्थानों और दिल्ली के 4 अन्य अस्पतालों में नर्सिंग अधिकारियों की नियुक्ति के लिए नर्सिंग अधिकारी भर्ती सामान्य पात्रता परीक्षा (एनओआरसीईटी-4) आयोजित किया गया था।
अधिकारियों के अनुसार परीक्षा के दिन प्रश्नपत्रों के स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया पर सामने आए जिससे प्रश्नपत्र लीक होने की अटकलें तेज हो गईं। उन्होंने कहा कि स्क्रीन शॉट के विश्लेषण से ऋतु नामक एक उम्मीदवार के 'कंसोल' (इलेक्ट्रॉनिक उपकरण) का पता चला था जिसे ज्ञान ज्योति इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में परीक्षा केंद्र आवंटित किया गया था।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta