Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Thursday, 10 April 2025
webdunia

CBSE 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान 31 दिसंबर को

Advertiesment
हमें फॉलो करें CBSE 10th
, शनिवार, 26 दिसंबर 2020 (23:05 IST)
नई दिल्ली। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने शनिवार को कहा कि कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान 31 दिसंबर को होगा।
 
उन्होंने ट्वीट किया कि वर्ष 2021 में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों की परीक्षाएं कब शुरू होंगी, इसकी घोषणा मैं 31 दिसंबर को करूंगा।
 
इस सप्ताह की शुरुआत में निशंक ने कोविड-19 महामरी की परिस्थितियों के मद्देनजर 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को फरवरी तक आयोजित किए जाने से इंकार किया था। वैसे आम तौर पर प्रायोगिक परीक्षाएं जनवरी में शुरू हो जाती हैं और लिखित परीक्षाएं फरवरी में होती हैं।
 
रमेश पोखरियाल निशंक ने गत मंगलवार को कहा था कि कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं अगले वर्ष फरवरी तक नहीं होंगी और फरवरी के बाद परीक्षाएं कब कराई जाएंगी, इस पर विचार विमर्श कर जल्द जानकारी दी जाएगी। 
 
बोर्ड परीक्षा के आयोजन के बारे में डिजिटल माध्यम से शिक्षकों के साथ संवाद करते हुए निशंक ने कहा था कि जनवरी-फरवरी माह तक बोर्ड परीक्षा कराना संभव नहीं होगा। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सत्र पर सस्पेंस: शीतकालीन सत्र से पहले 2 विधायक समेत विधानसभा के 50 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव